HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. सामाजिक संगठनों ने भी ब्यापारियों को दिया समर्थन,नेपाल भंसार के खिलाफ जताया विरोध

सामाजिक संगठनों ने भी ब्यापारियों को दिया समर्थन,नेपाल भंसार के खिलाफ जताया विरोध

सामाजिक संगठनों ने भी ब्यापारियों को दिया समर्थन,नेपाल भंसार के खिलाफ जताया विरोध

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज::नेपाल कस्टम के तानाशाह रवैये के कारण सीमावर्ती भारतीय बाजारों पर बुरा असर पड़ रहा जिस कारण हजारों लोगों की रोजी रोटी पर संकट आ खड़ा हुआ है। जिस के लिए व्यापारी आंदोलन करने के पहले भारतीय प्रशासन से मुलाकात कर अपनी समस्या को रख रहे है. व्यापारियों की सोच यह है की भारतीय प्रशासन के सहयोग से बात बन जाएं तो मामला बड़ा नही हो पायेगा.अगर बात नही बनी तो नेपाल के बेलेहिया कस्टम के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।

पढ़ें :- Mikhail Kavelashvili : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कावेलाशविली बने जॉर्जिया के राष्ट्रपति

इस क्रम मे आज दर्जनों सामाजिक संगठन के साथ व्यापारियों ने बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार किया. क्यो की नेपाल कस्टम ने जब से 50 वर्ष पुराना नियम 100 रुपये नेपाली से ज्यादा भारत से समान लाने पर कस्टम शुल्क लेना शुरू किया है.तब से ब्यापार चौपट सहित दोनो देशो के संबंधों पर बुरा असर पड़ रहा है।

आज बैठक मे जायसवाल समाज सोनौली के अध्यक्ष संजीव जायसवाल,बैश्य समाज के अध्यक्ष कृपा शंकर मद्देशिया,मद्देशिया समाज के अध्यक्ष जय सिंह,साहू समाज के अध्यक्ष कन्हैया साहू सहित तमाम लोगो ने कहा ब्यापारियों के इस संकट के समय वह उनके साथ खड़े है. साथ है केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का महराजगज दौरा है उन से भी मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराया जाएगा।

व्यापार प्रतिनिधि मंडल तहसील अध्यक्ष सुबाष जायसवाल और सोनौली ब्यापार प्रतिनिधि मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह ने कहा अभी हम बातचीत का रास्ते पर है आगे बात नही बनी तो हम बड़े आंदोलन का रुख करेंगे क्यो की हजारों लोगों के भविष्य का सवाल है.

अखिल भारतीय वैश्य महासमेलन के जिलाध्यक्ष सुधाकर जायसवाल ने कहा इस मामले को लेकर जिले भर के बैश्य समाज सोनौली के ब्यापारियों के साथ है,भारत सरकार को इस मामले मे जल्द दखल दे कर हल निकालना होगा नही तो दोनो देशों के संबंधों पर बुरा असर पड़ेगा.

पढ़ें :- Live Concert: बिली इलिश को लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फैन ने मारा नेकलेस

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...