1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. South Korean plane fire : दक्षिण कोरिया के बुसान हवाई अड्डे पर हांगकांग जाने वाले विमान में लगी आग , सभी 169 यात्री को बचाया गया

South Korean plane fire : दक्षिण कोरिया के बुसान हवाई अड्डे पर हांगकांग जाने वाले विमान में लगी आग , सभी 169 यात्री को बचाया गया

दक्षिण कोरियाई विमानन कंपनी एयर बुसान के एक एयरबस विमान में मंगलवार को देश के दक्षिण में स्थित गिमहे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हांगकांग के लिए उड़ान भरने की तैयारी के दौरान आग लग गई ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

South Korean plane fire : दक्षिण कोरियाई विमानन कंपनी एयर बुसान के एक एयरबस विमान में मंगलवार को देश के दक्षिण में स्थित गिमहे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हांगकांग के लिए उड़ान भरने की तैयारी के दौरान आग लग गई । अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। खबरों के अनुसार, बुसान (दक्षिण कोरिया) के गिमहे इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार रात एक विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई।

पढ़ें :- AI-powered capsule : AI-पावर्ड कैप्सूल खाने से हो जाएगी पेट की पूरी जांच ; चीन के वैज्ञानिकों ने कर दिया बड़ा कमाल

विमान हॉन्ग कॉन्ग के लिए उड़ान भरने वाला था व आग लगने पर 169 यात्री समेत 176 लोगों को बाहर निकाल लिया गया। आग लगने के बाद अग्निशमन कर्मियों को जलते हुए यात्री विमान को बुझाने में कठिनाई हुई। दक्षिण कोरियाई परिवहन मंत्रालय ने बताया कि विमान के सभी 169 यात्रियों, छह चालक दल के सदस्यों और एक इंजीनियर को एस्केप स्लाइड का उपयोग करके सुरक्षित निकाल लिया गया।

29-दिसंबर 2024 को दक्षिण कोरिया में एक विमान हादसे में 179 लोगों की मौत हुई थी।

 

पढ़ें :- Under-19 Asia Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाक आमने सामने, जीतने पर मोहसिन नकवी क्या भरतीय टीम को देंगे ट्रॉफी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...