HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक–विधायक ऋषि त्रिपाठी

खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक–विधायक ऋषि त्रिपाठी

खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक–विधायक ऋषि त्रिपाठी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सुंदर प्रसाद इंटर कॉलेज बरगदवा के प्रांगण में आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ।  कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजक मंडल ने विधायक ऋषि त्रिपाठी का बुके भेंट करके गर्मजोशी से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। अपने संबोधन में विधायक ने प्रतिभागियों को खेल की महत्ता समझाई और कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को खेल को कैरियर के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और आगे भी इस तरह के आयोजन का समर्थन करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नौतनवा विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप पांडे, अवध बिहारी चौधरी, प्रदीप कुमार शर्मा, जयप्रकाश यादव सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और क्षेत्र के खिलाड़ी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने खेल भावना और खिलाड़ियों की मेहनत को सराहा और भविष्य में और अधिक प्रतिभाओं के उभरने की कामना की। इस जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ने न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान किया बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी प्रोत्साहित किया।

पढ़ें :- जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब नौतनवा के तहसील अध्यक्ष बने अतुल जायसवाल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...