HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली बार्डर से भारत में घुसपैठ करते श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बार्डर से भारत में घुसपैठ करते श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बार्डर से भारत में घुसपैठ करते श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सोनौली बॉर्डर पर इमिग्रेशन विभाग ने एक श्रीलंकाई नागरिक को संदिग्ध परिस्थितियों में हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम दिलीप समपथ रजप्पा बताया और दावा किया कि उसने इसी नाम से भारतीय पासपोर्ट प्राप्त किया है। दिलीप भारतीय सीमा में प्रवेश का प्रयास कर रहा था, जब इमिग्रेशन विभाग ने उसे पकड़ लिया।इस घटना के बाद थाना कोतवाली सोनौली में दिलीप के खिलाफ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए.भारतीय-नेपाल सीमा पर तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियों को जांच-पड़ताल के लिए सूचित कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य कानूनी प्रक्रियाएं भी प्रारंभ की जा चुकी हैं।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने बताया कि मामले की जांच जारी है। फिलहाल हिरासत में लिए गए दिलीप समपथ रजप्पा से और भी जानकारी एकत्र की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि उसने भारतीय पासपोर्ट कैसे प्राप्त किया और उसके भारत में प्रवेश के वास्तविक उद्देश्य क्या थे।

पढ़ें :- एनकाउंटर करना और नफरत को बढ़ावा देना इस सरकार के काम करने का नया तरीका : अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...