HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. चेहरे पर इस्टंट ग्लो और अंदर से साफ करता है स्टीम, दूर होती हैं कई स्किन प्रॉब्लम्स

चेहरे पर इस्टंट ग्लो और अंदर से साफ करता है स्टीम, दूर होती हैं कई स्किन प्रॉब्लम्स

स्टीम स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। स्टीम लेने से स्किन में इंस्टंट ग्लो आता है और स्किन हेल्दी नजर आती है। चेहरे पर ग्लो और निखार पाने के लिए महिलाएं पार्लर में न जाने कितने पैसे खर्च कर देती है, लेकिन स्टीम घर में बैठे मुफ्त में चेहरे पर ग्लो पाया जा सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

स्टीम स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। स्टीम लेने से स्किन में इंस्टंट ग्लो आता है और स्किन हेल्दी नजर आती है। चेहरे पर ग्लो और निखार पाने के लिए महिलाएं पार्लर में न जाने कितने पैसे खर्च कर देती है, लेकिन स्टीम घर में बैठे मुफ्त में चेहरे पर ग्लो पाया जा सकता है।

पढ़ें :- how to make toner for your skin type: घर में अपनी स्किन के अनुसार ऐसे बनाएं टोनर

स्टीम लेने से स्किन की अंदर से सफाई होती है। साथ ही ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। नेचुरली निखार लाने में मदद करता है।
इतना ही नहीं चेहरे पर स्टीम लेने से स्किन के रोमछिद्र खुल जाते है जिससे अंदर से गंदगी, तेल और डेड स्किन सेल्स बाहर निकलते है। भाप लेने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और नेचुरली ग्लो लाने में मदद करता है।

इतना ही नहीं जिन जो लोग मुहांसो से परेशान है, स्टीम लेने से रोमछिद्र में जमा बैक्टीरिया साफ होने से कील मुहांसों और ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा स्टीम लेने से स्किन सॉफ्ट होती है और झुर्ऱियां कम होती है।

ये है स्टीम लेने का सही तरीका

चेहरे पर स्टीम लेने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छी से साफ कर लें। इसके बाद एक बर्तन में पानी को उबाल लें। पानी में तुलसी, नीम या ग्रीन टी डालें। चेहरे को बर्तन से आठ दस इंच दूर रखें और सिर को तौलिए से ढक लें ताकि भाप चेहरे पर लगे। पांच से दस मिनट तक ऐसा करें। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धोकर मॉइस्चराइजर लगा लें।

पढ़ें :- Masse ki Problem: चेहरे के मस्से से हैं परेशान तो फॉलो करें ये देसी नुस्खे

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...