वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट (Budget 2023) पेश कर दिया । यह नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। बजट पेश होने से पहले ही बाजार ने आज बजट को सलामी दी है और सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई है। निफ्टी 17800 के लेवल पर खुला है। वहीं सेसेक्स (Sensex) भी आज तेजी के साथ खुला और तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट (Budget 2023) पेश कर दिया । यह नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। बजट पेश होने से पहले ही बाजार ने आज बजट को सलामी दी है और सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई है। निफ्टी 17800 के लेवल पर खुला है। वहीं सेसेक्स (Sensex) भी आज तेजी के साथ खुला और तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बजट भाषण (Budget Speech) के बीच सेंसेक्स (Sensex) 604 अंक बढ़कर 60157 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी (Nifty) भी 135.40 अंक बढ़कर अब 17,795.55 पर कारोबार कर रहा है।
बजट ऐलानों के साथ ही बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा
बजट ऐलानों के साथ ही बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई (BSE) का मिडकैप इंडेक्स 1.12 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीएसई का रियल एस्टेट इंडेक्स 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं मेटल इंडेक्स 1.26 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.62 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
निफ्टी 17700 के स्तर पर खुला
बजट के दिन यानी 1 फरवरी को बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी 17800 के स्तर पर खुला है। 09.16 बजे के आसपास सेंसेक्स 457.32 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 60007.22 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी (Nifty) 130.60 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 17792.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।