HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Stryder ने लॉन्च की शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल, 10 पैसे के किफायती खर्च पर देगी 25 की रफ्तार

Stryder ने लॉन्च की शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल, 10 पैसे के किफायती खर्च पर देगी 25 की रफ्तार

टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड (Tata International Limited) की कंपनी स्ट्राइडर (Stryder) ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Zeeta Plus को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि, कम दूरी के लिए डेली ड्राइव (Daily Drive) के तौर पर इस साइकिल (cycle) का इस्तेमाल बेहद ही किफायती है।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड (Tata International Limited) की कंपनी स्ट्राइडर (Stryder) ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल Zeeta Plus को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि, कम दूरी के लिए डेली ड्राइव (Daily Drive) के तौर पर इस साइकिल (cycle) का इस्तेमाल बेहद ही किफायती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल (electric cycle) की बैटरी को चार्ज करने में जो इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम होगी उस आधार पर इसकी रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रतिकिमी है।

पढ़ें :- Benefits of yellow watermelon: कौन सा तरबूज होता है अधिक मीठा और सेहतमंद, पीला वाला या लाल वाला

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिना पैडल के Zeeta Plus की अधिकतम गति 25 किमी प्रति घंटा होगी। सिंगल चार्ज में ये इलेक्ट्रिक साइकिल पैडल असिस्ट के साथ तकरीबन 30 किलोमीटर तक का रेंज देती है। इसकी बैटरी (Battery) को फुल चार्ज (Full Charge) होने में केवल तीन से चार घंटे का समय लगेगा। इस इलेक्ट्रिक साइकिल (electric cycle) को उच्च क्षमता वाली 36-वोल्ट/6 एएच बैटरी से पैक किया गया है। दावा किया गया है कि यह 216 Wh का पावर जेनरेट करता है।

यह साइकिल 250W की क्षमता वाले BLDC इलेक्ट्रिक मोटर (electric motor) से लैस है। इसमें स्टील का बना हुआ MTB टाइप ओवरसाइज़्ड हैंडलबार (Handlebar) और SOC डिस्प्ले भी मिलता है। इसके डिस्प्ले पर आप बैटरी रेंज (Battery Range), टाइम इत्यादि कई जानकारियां देख सकते हैं। कंपनी ने इलेक्ट्रिक साइकिल (electric cycle) के बैटरी पैक और मोटर पर 2 साल और फ्रेम पर लाइफटाइम वारंटी भी दी है। ये साइकिल 5 फीट 4 इंच से लेकर 6 फीट तक के हाइट वालों के लिए बेहतर है।

स्ट्राइडर ज़ीटा प्लस एक स्टील हार्डटेल फ्रेम पर बनाया गया है जोकि स्मूथ (Smooth) और आधुनिक डिजाइन (Modern Design) के साथ आता है। यह पावरफुल ऑटो-कट ब्रेक (Powerful Auto-cut brake) से लैस है और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल की शुरुआती कीमत 26,995 रुपये तय की गई है। आगे चलकर इसकी कीमत तकरीबन 6,000 रुपये और बढ़ जाएगी। स्ट्राइडर के पोर्टफोलियो में कई और अलग-अलग प्राइस सेग्मेंट में इलेक्ट्रिक साइकिल उपलब्ध हैं।

 

पढ़ें :- LS 5th Phase Voting: पांचवें चरण में 49 सीटों पर मतदान जारी, जानें 9 बजे तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...