सूडान में हैजा के नए प्रकोप ने पिछले सप्ताह 172 लोगों की जान ले ली है और 2,500 से अधिक लोगों को बीमार कर दिया है।
‘डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स’ (MSF) की सूडान समन्वयक जॉयस बेक्कर ने बताया कि मई के मध्य से संक्रमण के मामलों में तेज़ी आयी है। सिर्फ पिछले हफ्ते एमएसएफ की टीमों ने 2,000 से अधिक संदिग्ध मरीजों का इलाज किया। उन्होंने बताया कि ओमडुरमैन के एमएसएफ केंद्रों में मरीजों की भारी भीड़ है और “स्थिति बेहद चिंताजनक” है।