1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ‘अपना अड्डा’ के जरिये सनी देओल की फिल्मों से मिली मनिंदर को नई जिंदगी, जाने पूरी बात

‘अपना अड्डा’ के जरिये सनी देओल की फिल्मों से मिली मनिंदर को नई जिंदगी, जाने पूरी बात

दोस्तों ‘अपना अड्डा’ एक ऐसी सस्था है। एक ऐसा मंच है जो हुनरमंद कलाकारों को फिल्म मेकरों-निर्देशकों से मिलाने का एक बहुत बड़ा माध्यम है जिसके ​जरिये आप अपने हुनर को एक मंच तक पहुंचा सकतें हैं।

By Sudha 
Updated Date

मुंबई। दोस्तों ‘अपना अड्डा’ एक ऐसी सस्था है। एक ऐसा मंच है जो हुनरमंद कलाकारों को फिल्म मेकरों-निर्देशकों से मिलाने का एक बहुत बड़ा माध्यम है जिसके ​जरिये आप अपने हुनर को एक मंच तक पहुंचा सकतें हैं। बताते चले कि अभी हाल ही में ‘अपना अड्डा’ का जून महीने का कार्यक्रम जापान की राजधानी टोक्यो में हुआ। इस कार्यक्रम में एक ऐसे कलाकार ने हिस्सा लिया जिसने सनी देओल की फिल्में देखकर अपनी जिंदगी की लड़ाई हारी नहीं बल्कि जिन्दगी में एक नये मुकाम की शुरूआत कर दिया है।

पढ़ें :- FWICE की बड़ी मांग, दिलजीत को 'बॉर्डर 2' से हटाया जाए

दोस्तों ‘अपना अड्डा’ का जून के कार्यक्रम इस बार टोक्यो फिल्म सेंटर कॉलेज ऑफ आर्ट्स पर संपन्न हुआ बतादें कि जब एक दिव्यांग बच्चे मनिंदर सिंह उप्पल ने सनी देओल की हिट फिल्मों के संवाद अपने मुंह से बोलने शुरू कर दिए उस वक्त सारा हॉल तालियों से गूंज उठा । आप को पता है मनिंदर सिंह उप्पल की कहानी भी बहुत अजीब है समय से पहले ही जन्म ले लेने वाले इस विशिष्ट बच्चे के लिए लोगों की सोच ने बिस्तर पर ही रहने का अंदेशा जताया था, लेकिन सनी देओल की फिल्मों के सहारे वह अब न सिर्फ 12वीं कक्षा का इम्तिहान पास कर चुका है बल्कि कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स भी शुरू कर दिया है।

‘अपना अड्डा’ कार्यक्रम में मनिंदर के साथ उनकी मां गगनदीप उप्पल भी  आईं। गगनदीप बताती हैं, “समय से पहले जन्मे मेरे बच्चे को अस्पताल की लापरवाही की वजह से सही से ऑक्सीजन नहीं मिली और उसके शरीर के दाहिनी हिस्से का मस्तिष्क के साथ समन्वय बिगड़ गया। तीन साल का था मनिंदर जब उसके पिता को नौकरी करने जापान आना पड़ा। हम सब भारत में ही थे। एक दिन वह लेटे लेटे ऐसे ही टीवी देख रहा था और उसे सनी देओल दिख गए।” और बस फिर क्या मनिंदर सिंह उप्पल की जिन्दगी अपने नये रास्तें पर चल पड़ी वे बहुत जल्द ठीक होने लगे। सनी देओल उनके दिल दिमाग में ऐसे हिट हुए की मनिंदर का दिमाग काम करने लगा। अब उसे सनी देओल का इंतजार है।

 

पढ़ें :- ‘हमसफर’ सैयारा का नया गाना आज हुआ रिलीज, जुलाई को सभी सिलेमाघरों में देख पायेंगे फिल्म, जाने पूरी बात

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...