Most Wanted Sushil Mochi Killed: बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। राज्य में आतंक मचाने वाला कुख्यात डकैत सुशील मोची (Sushil Mochi) एनकाउंटर में मारा गया है। पूर्णिया पुलिस (Purnia Police) और एसटीएफ (STF) ने मिलकर इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। सुशील मोची पर पुलिस ने दो लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था।
Most Wanted Sushil Mochi Killed: बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। राज्य में आतंक मचाने वाला कुख्यात डकैत सुशील मोची (Sushil Mochi) एनकाउंटर में मारा गया है। पूर्णिया पुलिस (Purnia Police) और एसटीएफ (STF) ने मिलकर इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है। सुशील मोची पर पुलिस ने दो लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था।
जानकारी के अनुसार, बिहार के साथ बंगाल में आतंक मचाने वाले सुशील राम उर्फ सुशील मोची पर डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत 20 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह पूर्णिया के साथ ही किशनगंज में भी टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था। एनकाउंटर को लेकर पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम और STF टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि एसटीएफ की टीम और पूर्णिया पुलिस की टीम ने पहले उन्हें रुकने के लिए वार्निंग दी, जिस पर सुशील मोची ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश सुशील मोची को गोली लग गई। जिसे उसकी मौत हो गयी। सुशील मोची इससे पहले एनकाउंटर में मारे गए अपराधी बाबर का मुख्य सरगना था।