1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. वाराणसी लोकसभा सीट से BSP के नए प्रत्याशी सैयद नियाज अली ‘मंजू’ , बोले- उनकी सीधी लड़ाई पीएम मोदी से है

वाराणसी लोकसभा सीट से BSP के नए प्रत्याशी सैयद नियाज अली ‘मंजू’ , बोले- उनकी सीधी लड़ाई पीएम मोदी से है

वाराणसी संसदीय क्षेत्र (Varanasi Lok Sabha Seat) से बीएसपी (BSP) ने नया उम्मीदवार सैयद नियाज अली 'मंजू' (Syed Niaz Ali 'Manju') को घोषित किया है। एक हफ्ते के अंदर प्रत्याशी बदले जाने के बाद चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। नए प्रत्याशी सैयद नियाज अली मंजू (Syed Niaz Ali 'Manju') ने बताया कि उनकी सीधी लड़ाई पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  से है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी। वाराणसी संसदीय क्षेत्र (Varanasi Lok Sabha Seat) से बीएसपी (BSP) ने नया उम्मीदवार सैयद नियाज अली ‘मंजू’ (Syed Niaz Ali ‘Manju’) को घोषित किया है। एक हफ्ते के अंदर प्रत्याशी बदले जाने के बाद चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। नए प्रत्याशी सैयद नियाज अली मंजू (Syed Niaz Ali ‘Manju’) ने बताया कि उनकी सीधी लड़ाई पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  से है। मुस्लिम समाज पूरी तरह से उनके साथ है। सैयद नियाज ने कहा कि मैं अपने मुस्लिम समाज में शिक्षा के क्षेत्र में रोशनी लाऊंगा। बुनकर समाज के लिए हर संभव प्रयास करूंगा और बुनकर समाज के लिए लड़ाई लड़ने का काम करूंगा। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि वह बुनकरों की रोजी-रोटी भी बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे।

पढ़ें :- Mukhtar Ansari : ...तो इस वजह से हुई थी 'डॉन; की मौत, विसरा रिपोर्ट से ​हुआ खुलासा

मुख्तार अंसारी की मौत पर बोली यह बात

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर उनका परिवार उनकी मौत पर शक जाहिर करता है, तो उसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जानी चाहिए। मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत के मुद्दे को इसको चुनावी मुद्दा वाराणसी में बनाने के सवाल पर बीएसपी प्रत्याशी सैयद नियाज अली (Syed Niaz Ali ‘Manju’)  ने बताया कि इस पर मैं चुनाव के वक्त ही बताऊंगा।

अजय राय तीसरे नंबर पर होंगे

कांग्रेस नेता अजय राय (Congress leader Ajay Rai) के साथ मुकाबले के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अजय राय चुनाव में तीसरे या चौथे नंबर पर आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेरी लड़ाई सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से है। सपा, कांग्रेस उम्मीदवार और बसपा उम्मीदवार के बीच मुस्लिम वोट के बंटने के सवाल के जवाब में सैयद नियाज अली (Syed Niaz Ali ‘Manju’) ने बताया कि पहले लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा को वोट दिया था। वह अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जा चुके हैं।

पढ़ें :- Abbas Ansari : मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास पहुंचा गाजीपुर, पिता की कब्र पर पढ़ेगा फातिहा; दो दिन जिला जेल रहेगा ठिकाना

बसपा के साथ हैं मुस्लिम, ताकि उनका वोट न हो खराब

वहीं, कांग्रेस के ही दयाशंकर मिश्र दयालु (Dayashankar Mishra Dayalu) को भी मुसलमान ने वोट दिया था और वह अब बीजेपी सरकार में यूपी के अंदर मंत्री बनकर बैठे हैं। इससे समझ में आता है कि मुसलमान ने जब भी कांग्रेस या समाजवादी पार्टी को वोट दिया है, वे लोग भारतीय जनता पार्टी (BSP) में चले गए हैं। मुसलमान का वोट खराब न हो, इसलिए वे बहुजन समाज पार्टी के साथ हैं।

वाराणसी में आकाश आनंद 25 अप्रैल को करेंगे  रैली

अगामी 25 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेशनल कोऑर्डिनेटर और पार्टी के उत्तराधिकारी आकाश आनंद वाराणसी के रिंग रोड के पास एड़े गांव में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। यह जानकारी बीएसपी वाराणसी जोन कोऑर्डिनेटर घनश्याम चंद्र खरवार (BSP Varanasi Zone Coordinator Ghanshyam Chandra Kharwar) ने दी। उन्होंने बताया की जनसभा में वाराणसी मंडल के चारों जिले से लोग शामिल होने पहुंचेंगे।उन्होंने बताया कि इस जनसभा में मायावती नहीं आएंगी। वह अगले महीने वाराणसी आएंगी।

पढ़ें :- अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने की मिली इजाजत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...