नई दिल्ली। वसंत कुंज स्थित एसआरआईएसआईआईएम संस्थान (SRISIIM Institute) में 17 छात्राओं के यौन शोषण के आरोप में स्वयंभू धर्मगुरु स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी (Swami Chaitanyananda Saraswati alias Partha Sarathi) को पुलिस 29 सितंबर को गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में बाबा का कनेक्शन दुबई से निकला है।
