1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Tanzania : तंज़ानिया में दो बसें आपस में टकराई , दुर्घटना में 37 लोगों की मौत

Tanzania : तंज़ानिया में दो बसें आपस में टकराई , दुर्घटना में 37 लोगों की मौत

तंज़ानिया:अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी तंजानिया के सुदूर इलाके में दो बसों के आपस में टकराने और उनमें आग लगने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tanzania :  तंज़ानिया:अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी तंजानिया के सुदूर इलाके में दो बसों के आपस में टकराने और उनमें आग लगने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई। खबरों के अनुसार, राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने रविवार को एक बयान में इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया जिसमें कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

यह टक्कर शनिवार शाम को किलिमंजारो क्षेत्र में मोशी-तांगा राजमार्ग के किनारे सबसाबा इलाके में हुई। पीड़ितों की पहचान और राष्ट्रीयता का तुरंत पता नहीं चल पाया है।

हसन ने एक बयान में कहा, “मैं किलिमंजारो क्षेत्रीय आयुक्त नूरदीन बाबू, शोक संतप्त परिवारों, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।” “भगवान दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। भगवान इस कठिन समय में उनके परिवारों को सांत्वना और शक्ति प्रदान करें।”

राष्ट्रपति ने सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसी त्रासदियां तंजानियाई परिवारों पर भारी पड़ रही हैं।

पढ़ें :- सूडान में पैरामिलिट्री RSF ने किंडरगार्टन पर किया बड़ा ड्रोन हमला, 43 बच्चों समेत 79 नागरिकों की मौत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...