1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tariff On Automobiles: ट्रंप के टैरिफ की मार से निसान ऑटोमोबाइल कंपनी ने इस देश के लिये कई उत्पाद रोके

Tariff On Automobiles: ट्रंप के टैरिफ की मार से निसान ऑटोमोबाइल कंपनी ने इस देश के लिये कई उत्पाद रोके

ट्रंप के टैरिफ का इतना असर कि निसान कंपनी ने अपना product ही रोके दिये हैं। अमेरिका और कनाडा के बीच ऑटोमोबाइल इंपोर्ट टैरिफ को लेकर चल रहे तनाव का सीधा असर जापानी ऑटो कंपनी निसान मोटर पर पड़ा है।

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। ट्रंप के टैरिफ का इतना असर कि निसान कंपनी ने अपना product ही रोके दिये हैं। अमेरिका और कनाडा के बीच ऑटोमोबाइल इंपोर्ट टैरिफ को लेकर चल रहे तनाव का सीधा असर जापानी ऑटो कंपनी निसान मोटर पर पड़ा है। कंपनी ने कनाडा के लिए अपने तीन प्रमुख मॉडल्स – पाथफाइंडर SUV, मुरानो SUV और फ्रंटियर पिकअप ट्रक का उत्पादन अस्थायी रूप से रोक दिया है।

पढ़ें :- Tata Sierra booking record : टाटा सियरा ने बनाया बुकिंग रिकार्ड , एक दिन में ही  हो गई 70 हजार से ज्‍यादा Bookings

निसान ने इस फैसले को “छोटा और अस्थायी कदम” बताया है और उम्मीद जताई है कि अमेरिका और कनाडा के बीच जारी बातचीत से जल्द कोई समाधान निकलेगा। हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया कि प्रोडक्शन कब से रोका गया है और कब तक रुका रहेगा। कंपनी ने जानकारी दी कि कनाडा में उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां – वर्सा, सेंट्रा और रोग हैं, जो मेक्सिको और जापान से आती हैं। निसान की कनाडा में बिकने वाली लगभग 80% गाड़ियां इन्हीं देशों से आयात होती हैं। अमेरिका के टेनेसी राज्य में पाथफाइंडर और मुरानो का प्रोडक्शन होता है जबकि फ्रंटियर ट्रक मिसिसिपी में बनता है। निसान की कनाडा में कोई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं है। बताते चले कि अप्रैल में ट्रंप प्रशासन ने कारों के इंपोर्ट पर 25% अतिरिक्त टैक्स लागू किया था। इसके जवाब में कनाडा ने भी टैक्स लगाया। इसी वजह से माजदा जैसी कंपनियों ने भी कनाडा के लिए गाड़ियों का उत्पादन रोक दिया है। हालांकि, कनाडा निसान के लिए कोई बड़ा बाजार नहीं है, लेकिन यह घटना दिखाती है कि अंतरराष्ट्रीय कार कंपनियां ऐसे टैरिफ फैसलों से कैसे प्रभावित हो रही हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...