1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tata Altroz Racer : आ गई नई टाटा अल्ट्रोज़ रेसर , कीमत 9.49 लाख रुपए है

Tata Altroz Racer : आ गई नई टाटा अल्ट्रोज़ रेसर , कीमत 9.49 लाख रुपए है

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ रेसर को लॉन्च कर दिया है। इसके लिए अब ग्राहकों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tata Altroz Racer : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ रेसर को लॉन्च कर दिया है। इसके लिए अब ग्राहकों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसे भारत में 9.49 लाख रुपए की कीमत पर उतारा गया है, जो 10.99 लाख रुपये तक जाती है। यह हैचबैक का अब तक का सबसे स्पोर्टी एडिशन है।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

ट्रिम और कीमत
अल्ट्रोज़ रेसर 3 ट्रिम्स – R1, R2 और R3 में उपलब्ध है। इनकी डिटेल इस प्रकार है।

Price

R1 Rs. 9.49 Lakh

R2 Rs. 10.49 Lakh

पढ़ें :- Tata Punch Facelift :  टेस्टिंग के दौरान दिखा टाटा पंच फेसलिफ्ट का नया लुक ,  जानें बदलाव और कीमत

R3 Rs. 10.99 Lakh

इंजन
अल्ट्रोज़ रेसर में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 120hp और 170Nm का उत्पादन करता है। इसमें iTurbo के साथ पेश किए गए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...