भारत में टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल Tata Harrier EV को लॉन्च किया है जिसकी बुकिंग 2 जुलाई से शुरू हुई हो गई है मजे की बात तो ये है कि
नई दिल्ली। भारत में टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल Tata Harrier EV को लॉन्च किया है जिसकी बुकिंग 2 जुलाई से शुरू हुई हो गई है मजे की बात तो ये है कि । इस इलेक्ट्रिक कार के लांच होने के 24 घंटे में 10000 से ज्यादा बुकिंग हो गई। यह पहली रिकार्ड तोड़ बुकिंग रही।
great features
इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी लगे हैं।
सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें दो बैटरी पैक 65 kWh और 75 kWh मिलता है।
power of ps
इसके RWD वैरिएंट्स में 238 PS की पावर और 315 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका QWD ड्यूल मोटर वैरिएंट में फ्रंट मोटर से 158 PS और रियर मोटर से 238 PS की पावर के साथ ही 504 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर दिया गया है। इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, 36.9 सेमी QLED इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन टेंपरेचर मोड्स, एंबिएंट लाइट्स, ऑटो पार्क सिस्टम, की-लैस एंट्री, फोन एक्सेस एंट्री, 540 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, E-iRVM, जेबीएल ऑडियो सिस्टम,एंड्राइड ऑटो, कार प्ले, छह टैरेन मोड्स नॉर्मल, मड, रॉक क्रॉल, सैंड, स्नो/ग्रास और कस्टम मोड्स, 22 सेफ्टी फीचर्स के साथ Level-2 ADAS, OTA, इन कार पेमेंट, रेंज पॉलिगॉन, OTA अपडेट, V2L, V2V, Arcade में 25 से ज्यादा एप, चार साल कनेक्टिड कार फीचर्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, पावर बॉस मोड, फ्रंट पावर्ड सीट्स, 502 से 999 लीटर बूट स्पेस जैसे कई बेहतरीन सुविधाएं दी गई हैं। इस कार की इन्ही खूबियों से यह कार लोगों की पहली पसंद बन रहीं है। आप भी ट्राई कर सकतें हैं। इस कार की शानदार synonymsहैं।