1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

भारतीय ​क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी दी गयी है। आरोपी ने एक करोड़ रुपये की मांग करते हुए पैसा नहीं देने पर हत्या की चेतावनी दी है। ईमेल के जरिए ये धमकी दी गयी है। इस धमकी भरे ईमल मिलने के बाद परिजन दहशत में हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय ​क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी दी गयी है। आरोपी ने एक करोड़ रुपये की मांग करते हुए पैसा नहीं देने पर हत्या की चेतावनी दी है। ईमेल के जरिए ये धमकी दी गयी है। इस धमकी भरे ईमल मिलने के बाद परिजन दहशत में हैं। वहीं, शमी के भाई ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप

दरअसल, इन दिनों शमी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में व्यस्त हैं और हैदराबाद में मौजूद हैं। धमकी भरे ईमेल की जानकरी शमी के भाई मोहम्मद हसीब को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना अमरोहा एसपी को दी और शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। हसीब के मुताबिक, शमी को पहला ई-मेल चार मई की शाम, दूसरा मेल पांच मई (सोमवार) सुबह भेजा गया था। वहीं, पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि, ईमेल भेजने वाला व्यक्ति कर्नाटक का रहने वाला बताया जा रहा है।

वहीं, इस धमकी भरे ईमेल के बाद अमरोहा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें अलर्ट हो गई हैं। ईमेल की तकनीकी जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। पुलिस ने मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...