1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. राहुल गांधी के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव, बोले- नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी संवैधानिक संस्थाएं हुईं हाईजैक

राहुल गांधी के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव, बोले- नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी संवैधानिक संस्थाएं हुईं हाईजैक

Maharashtra election 'match fixing' controversy: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक लेख के माध्यम से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'मैच फिक्सिंग' का आरोप लगाया है। जिसके बाद राहुल और चुनाव आयोग के बीच एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ गयी है। साथ ही भाजपा के नेताओं ने भी कांग्रेस नेता पर जमकर हमला बोला। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राहुल का खुलकर समर्थन किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Maharashtra election ‘match fixing’ controversy: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक लेख के माध्यम से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप लगाया है। जिसके बाद राहुल और चुनाव आयोग के बीच एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ गयी है। साथ ही भाजपा के नेताओं ने भी कांग्रेस नेता पर जमकर हमला बोला। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राहुल का खुलकर समर्थन किया है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी की ओर से चुनावों को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाने पर प्रतिक्रिया दी। इस दौरान तेजस्वी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, सभी संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि 2014 के बाद, जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, सभी संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक कर लिया गया है। भाजपा आईटी सेल को चुनाव आयोग की घोषणा से पहले ही चुनाव की तारीखें पता चल जाती हैं।’

तेजस्वी ने आगे कहा, ‘हम मामले पर नज़र रख रहे हैं। लेकिन संवैधानिक संस्थाओं को ईमानदारी से काम करना चाहिए। अगर उन्हें प्रभावित किया जाएगा, तो न्याय नहीं होगा। पिछले 2020 के चुनावों में, हमने सरकार बनाई थी, चुनाव आयोग ने औचित्य साबित करने के लिए तीन पीसी किए, शाम को मतगणना क्यों रोक दी गई? रात में फिर से क्यों शुरू हुई? जिन उम्मीदवारों को विजेता घोषित किया गया था, उन्हें बाद में हारे हुए घोषित किया गया।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...