Tahavvur Hussain Rana: मुंबई हमले के साज़िशकर्ताओं में से एक आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा अब एनआईए की हिरासत में है। एनआईए समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उसे विशेष विमान से लेकर गुरुवार दोपहर भारत पहुंचे थे। जिसके बाद NIA की स्पेशल कोर्ट से 18 दिनों की हिरासत मिली है। राणा को NIA हेडक्वार्टर्स में ग्राउंड फ्लोर पर बने लॉकअप में रखा गया है।
Tahavvur Hussain Rana: मुंबई हमले के साज़िशकर्ताओं में से एक आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा अब एनआईए की हिरासत में है। एनआईए समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उसे विशेष विमान से लेकर गुरुवार दोपहर भारत पहुंचे थे। जिसके बाद एनआईए की स्पेशल कोर्ट से 18 दिनों की हिरासत मिली है। राणा को एनआईए हेडक्वार्टर्स में ग्राउंड फ्लोर पर बने लॉकअप में रखा गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा को एनआईए हेडक्वार्टर्स की जिस सेल में रखा गया है, उसका साइज लगभग 14/14 का है। सेल के अंदर जमीन पर एक बिस्तर लगा है और बाथरूम भी सेल के अंदर ही है। राणा की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। साथ ही मल्टीपल लेयर डिजटल सिक्योरिटी के साथ-साथ गार्ड्स का 24 घंटे पहरा है। बताया जा रहा है कि एनआईए के 12 अधिकारियों को ही राणा की सेल के अंदर जाने की अनुमति है। राणा को इसी सेल के अंदर खाना और बाकी सब जरूरी दी जाएंगी। राणा की एनआईए हेडक्वार्टर में भी कम से कम मूवमेंट करवाई जाएगी। अधिकारी उससे दो कैमरों की निगरानी में पूछताछ करेंगे। पूछताछ के दौरान बीच-बीच में ब्रेक भी दिया जाएगा।