1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tesla Cybertruck Recall : टेस्ला ने साइबरट्रक को किया रिकॉल , एक्सीलेटर पेडल में खराबी बनी वजह

Tesla Cybertruck Recall : टेस्ला ने साइबरट्रक को किया रिकॉल , एक्सीलेटर पेडल में खराबी बनी वजह

टेस्लाने साइबरट्रक को वापस बुलाने का ऐलान किया है।  एक वायरल वीडियो के बाद हर एक साइबरट्रक को वापस बुला लिया। दरअसल इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें ट्रक का एक्सीलेटर पेडल फंस गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tesla Cybertruck Recall :  टेस्ला ने साइबरट्रक को किया रिकॉल , एक्सीलेटर पेडल में खराबी बनी वजह जिससे संभावित रूप से वाहन की गति तेज हो सकती है और दुर्घटना हो सकती है। एक्सेलेरेटर पेडल के कारण टेस्ला को अपने लगभग 4,000 साइबरट्रक को वापस बुलाने का आदेश दिया गया है , जो दबाने पर अपनी जगह पर चिपक सकता है।

पढ़ें :- Harley Davidson X440 : हार्ले डेविडसन X440 की कीमतों में कटौती ,  X440 T मॉडल की बुकिंग शुरू

टेस्ला ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने कितने भविष्य के दिखने वाले साइबरट्रक तैयार किए हैं। लेकिन उसने कहा है कि वह वाहन का उत्पादन धीमी गति से बढ़ाएगा , जिसकी पहली डिलीवरी नवंबर के अंत में हुई थी।

नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन में दाखिल एक फाइलिंग के अनुसार, पैडल के ऊपर स्थित एक्सेलेरेटर पेडल पैड उखड़ सकता है, ऊपर की ओर खिसक सकता है और फुटवेल स्पेस की ट्रिम के साथ फंस सकता है। एनएचटीएसए ने कहा कि सोमवार तक टेस्ला को इस मुद्दे से संबंधित किसी भी टकराव, चोट या मौत की जानकारी नहीं थी।

नए एक्सीलेटर पेडल कंपोनेंट को फिट करवाने के लिए ग्राहक अपने साइबरट्रक को नजदीकी सर्विस सेंटर पर ले जा सकते हैं। टेस्ला ने कहा है कि एक्सेलेरेटर पैडल असेंबली का रिप्लेसमेंट बिना कोई चार्ज लिए किया जाएगा। टेस्ला ने वार्निंग लाइट और फॉन्ट विजिबिलिटी में हो रही दिक्कत के चलते विभिन्न मॉडलों में लगभग 22 लाख इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुलाया है।

पढ़ें :- Tata Sierra prices revealed : नई टाटा सिएरा की कीमतें सामने आईं , जाने बुकिंग शुरू होने की तारीख और कीमत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...