HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Tesla Showroom : भारत में एंट्री को रेडी है टेस्ला, यहां में खुलने जा रहा पहला शोरूम

Tesla Showroom : भारत में एंट्री को रेडी है टेस्ला, यहां में खुलने जा रहा पहला शोरूम

अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (American electric vehicle manufacturer Tesla) ने भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने  कदम बढ़ाया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tesla Showroom : अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला (American electric vehicle manufacturer Tesla) ने भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने  कदम बढ़ाया है। खबरों के अनुसार, कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोलने के लिए करार किया है। यह शोरूम 4,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा, जहां कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कारों (Electric cars) का प्रदर्शन करेगी। इस डील के तहत टेस्ला ने इस कमर्शियल स्पेस के लिए 900 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से लीज तय की है, जिससे इसका मासिक किराया करीब 35 लाख रुपये होगा। टेस्ला ने इस लीज को 5 साल के लिए साइन किया है और साथ ही दिल्ली के एरोसिटी कॉम्प्लेक्स (Aerocity Complex, Delhi) में भी जल्द अपना दूसरा शोरूम खोलने की योजना बना रही है।  टेस्ला ने भारत में 13 नई नौकरियों की लिस्टिंग जारी की, जिससे इस बात की संभावना और बढ़ गई कि टेस्ला जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखेगी।

पढ़ें :- 2025 Maruti Suzuki Grand Vitara : 2025 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 6 एयरबैग के साथ लॉन्च , जानें नए फीचर्स

 टेस्ला की कारें
फरवरी 2025 में टेस्ला के द्वारा उठाए गए इन बड़े कदमों से संकेत मिल रहे हैं कि टेस्ला आने वाले महीनों में भारत में अपनी कारों का आधिकारिक लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (India-US Bilateral Trade Agreement) को लेकर भी कुछ स्पष्टता आ सकती है।

आयात शुल्क
भारत सरकार विदेशी कारों पर 110% आयात शुल्क लगाती है, जो टेस्ला के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने पहले भी इस मुद्दे को उठाया था और कहा था कि इतनी ऊंची टैक्स दरों के कारण टेस्ला को भारत में अपना प्लांट स्थापित करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

वहीं एलन मस्क (Elon Musk) ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क कम करने की मांग की है, और उनके इस बयान के बाद भारत सरकार ने इस मुद्दे पर एक नई पॉलिसी का ड्राफ्ट भी तैयार किया था। अगर टेस्ला भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाती है, तो यह देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में एक बड़ी क्रांति ला सकता है।

पढ़ें :- Maruti Car Prices : सस्ते में मारुति की कार खरीदने का सुनहरा मौका , 8 अप्रैल से लागू होंगी नई कीमतें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...