1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर ने गांधी व शास्त्री की जयंती पर दी शुभकामना, बोले- तीन बंदरों की वजह से आज देश उठा रहा कष्ट?

रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर ने गांधी व शास्त्री की जयंती पर दी शुभकामना, बोले- तीन बंदरों की वजह से आज देश उठा रहा कष्ट?

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी (Actor Sunil Lahri) ने 2 अक्तूबर को सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए फैंस को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former PM Lal Bahadur Shastri) की जयंती की शुभकामनाएं दी हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी (Actor Sunil Lahri) ने 2 अक्तूबर को सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए फैंस को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former PM Lal Bahadur Shastri) की जयंती की शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि उन्होंने तंज के अंदाज में गांधी जी के विचारों पर सवाल भी उठाए हैं। एक्टर सुनील लहरी (Actor Sunil Lahri) ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा कि “2 अक्तूबर दो ऐसी महान शख्सियत का जन्म दिवस जो हमेशा देश याद रखेगा। एक ने जय जवान जय किसान का नारा दिया और दूसरे ने तीन बंदर जिसका मेरा अपना इंटरप्रिटेशन है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunil Lahri (@sunil_lahri)

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

सुनील लहरी (Sunil Lahri) की गांधी जयंती पर शुभकामनाएं सुनील लहरी ने जो वीडियो पोस्ट किया है। उसमें उन्होंने कहा कि आज दो ऐसी महान विभूतियों का जन्म दिवस है। जिसकी सारे देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई। पहले हमारी स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी। जिन्होंने हमें एक बहुत ही सशक्त नारा दिया और कहा कि जय जवान, जय किसान। सुनील लहरी ने हल्की हंसी के साथ कहा और दूसरे महात्मा गांधी, जिन्होंने हमें तीन बंदर दिए।

उन्होंने कहा कि यही वजह है, कि आज देश कष्ट उठा रहा है। कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अहम किरदार निभा चुके सुनील लहरी (Sunil Lahri) ने वीडियो में आगे कहा कि गांधीजी ने हमें तीन बंदर दिए और कहा कुछ मत बोलो। कुछ मत सुनो। कुछ मत देखो। यही वजह है, जिसकी वजह से आज देश कष्ट उठा रहा है और जुल्म सह रहा है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि कोई अगर एक गाल पर थप्पड़ मारे, तो दूसरा गाल आगे कर दो।

फैंस से कहा कि आप लोग अपना ख्याल रखिए सुनील यह बात कहने के बाद हंसे और कहा- खैर, आप लोग अपना ख्याल रखिए। खुश रहिए, सुखी रहिए, स्वस्थ रहिए। जय श्री राम। बता दें कि सुनील लहरी स्टारर सीरियल रामायण टीआरपी के मामले में रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा है। कोविड के वक्त इस सीरियल को फिर एक बार टेलीकास्ट किया गया था जिसे जनता का बेशुमार प्यार मिला। इस शो में सुनील लहरी के अलावा अरुण गोविल ने राम और दीपिका चिखलिया ने सीता का किरदार निभाया था। इन सीरियल के लिए आज भी ढेरों लोग कास्ट का बहुत सम्मान करते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...