महराजगंज में पुलिया के नीचे संदिग्ध हालत में मिला शख्स का शव, सनसनी
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया निवासी रामकिशुन भारती (55) शनिवार की रात में रिश्तेदारी में जाने के लिए साइकिल से घर से निकला था। उसका शव रविवार की सुबह ग्रामीणों ने बैठवलिया गांव से सटे नारायणी नहर के चौदह-सात पुल के पास भेड़िहारी मार्ग पर बन रही पुलिया के नीचे देखा। शव मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ सीओ और फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर जांच-पड़ताल की।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक मृत व्यक्ति के सिर और सीने पर चोट के निशान हैं। ऐसे में इस घटना को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चा बनी हुई है। मिश्रौलिया गांव निवासी रामकिशुन भारती के तीन बेटे दीनानाथ, सजीवन और लल्लन और दो बेटियां मुन्नी और सोनी है। रामकिशुन भारती की आर्थिक हालत ठीक न होने के चलते तीनों बेटे और वह खुद गांव में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। वह बेटे दीनानाथ, सजीवन और बेटी मुन्नी और सोनी की शादी कर चुका था। लल्लन की शादी बाकी है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे बेटे संजीवन ने पूछताछ में बताया कि परिवार में किसी से कोई रंजिश नहीं है। गांव से कुछ दूर पर स्थित गोसाईपुर निवासी एक रिश्तेदार के घर शनिवार की रात में एक कार्यक्रम आयोजित था। वहां पर वह अपनी मां को दोपहर में ही बाइक से पहुंचा चुका था, जबकि पिता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देर शाम सात बजे साइकिल लेकर घर से निकले थे। इसी बीच रविवार की सुबह सूचना मिली कि पिता का शव पुलिया के नीचे मिला है। उसने कहा कि पिता की साइकिल शव से करीब 200 मीटर दूर नहर पटरी पर मिली है, जबकि शव पुलिया के नीचे है।
बेटे की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक पर केस
बैठवलिया के पास पुलिया के नीचे शव मिलने के मामले में मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में संजीवन ने बताया है कि उसके पिता शनिवार की शाम को रिश्तेदारी में जा रहे थे। इस बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एसओ निचलौल गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।