1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को घोषित किया आतंकवादी संगठन, कहा-हिंसा और आतंक के लिए कोई जगह नहीं

कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को घोषित किया आतंकवादी संगठन, कहा-हिंसा और आतंक के लिए कोई जगह नहीं

बिश्नोई गैंग को कनाडा सरकार ने आतंकवादी संठगन घोषित कर दिया है। कनाडा सरकार की तरफ से जारी अधिकारिक बयान में कहा गया कि, कनाडा में हिंसा और आतंक के कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। कहा जा रहा है कि, कनाडा कानून के अनुसार, इस फैसले के बाद गैंग से जुड़ी सभी संपत्तियां जब्त की जा सकती हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। बिश्नोई गैंग को कनाडा सरकार ने आतंकवादी संठगन घोषित कर दिया है। कनाडा सरकार की तरफ से जारी अधिकारिक बयान में कहा गया कि, कनाडा में हिंसा और आतंक के कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है। कहा जा रहा है कि, कनाडा कानून के अनुसार, इस फैसले के बाद गैंग से जुड़ी सभी संपत्तियां जब्त की जा सकती हैं।

पढ़ें :- मोदी जी कहा था कि 'हवाई चप्पल' पहनने वाला हवाई जहाज में करेगा सफर, लेकिन अब तो जूते पहनने वाले भी नहीं कर पा रहे हैं अफोर्ड : अखिलेश यादव

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने कहा, ‘कनाडा में हर व्यक्ति को अपने घर और समुदाय में सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है। बिश्नोई गैंग ने कुछ समुदायों को डर और हिंसा के माध्यम से निशाना बनाया है। इस गैंग को आतंकवादी सूची में डालने से हमें उनके अपराधों को रोकने और समाज में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपकरण मिलते हैं।’

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...