BJP MLC N Ravikumar remarks on Kalaburagi District Collector: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन कहने का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि भाजपा के एक और नेता ने कलबुर्गी की जिला कलेक्टर IAS फौजिया तरन्नुम को लेकर विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। कर्नाटक में भाजपा के एमएलसी एन रविकुमार ने फौजिया तरन्नुम पर कांग्रेस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला कलेक्टर 'पाकिस्तान से आई हुईं' लगती हैं।
BJP MLC N Ravikumar remarks on Kalaburagi District Collector: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन कहने का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि भाजपा के एक और नेता ने कलबुर्गी की जिला कलेक्टर IAS फौजिया तरन्नुम को लेकर विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। कर्नाटक में भाजपा के एमएलसी एन रविकुमार ने फौजिया तरन्नुम पर कांग्रेस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला कलेक्टर ‘पाकिस्तान से आई हुईं’ लगती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमएलसी एन रविकुमार 24 मई को भाजपा के कलबुर्गी चलो अभियान में रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन कांग्रेस सरकार के प्रभाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘कलबुर्गी डीसी ऑफिस भी अपनी आजादी खो चुका है। डीसी मैडम भी उनकी (कांग्रेस की) बातें सुन रही हैं। मुझे नहीं पता कि डीसी पाकिस्तान से आए हैं या यहां के आईएएस अधिकारी हैं। शायद आपकी तालियों को देखें तो ऐसा लगेगा कि डीसी पाकिस्तान से आए हैं।’
फिलहाल, इस मामले में जिला कलेक्टर फौजिया तरन्नुम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन कांग्रेस ने इस बयान को लेकर भाजपा पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के आरोप लगाए हैं। इससे पहले 13 मई को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए मध्य प्रदेश के मंत्री और भाजपा के नेता विजय शाह ने विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बता दिया था।
विजय शाह की विवादित टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया और एफआईआर करने के आदेश दिए थे। इस बीच उन्होंने 14 मई को वीडियो बयान जारी कर माफी मांगी. इससे पहले दो दफे उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए माफी मांगी। इस दौरान उनके हाव-भाव को लेकर भी सवाल उठे।