1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पिता ने नाबालिग बेटी से कहा मेरे सामने कपड़े बदलो, बात न मामने पर करता था मारपीट

पिता ने नाबालिग बेटी से कहा मेरे सामने कपड़े बदलो, बात न मामने पर करता था मारपीट

यूपी (UP) के बरेली जिले (Bareilly District) में एक पिता ने रिश्ते को उस समय शर्मसार कर दिया, जब उसने अपने सामने ही नाबालिग बेटी (Minor Daughter)  को कपड़े बदलने के लिए कहने लगा। पिता यहां भी नहीं रुका वह नाबालिग बेटी को अकेले में पकड़ कर उसके साथ छेड़खानी भी करता था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बरेली। यूपी (UP) के बरेली जिले (Bareilly District) में एक पिता ने रिश्ते को उस समय शर्मसार कर दिया, जब उसने अपने सामने ही नाबालिग बेटी (Minor Daughter)  को कपड़े बदलने के लिए कहने लगा। पिता यहां भी नहीं रुका वह नाबालिग बेटी को अकेले में पकड़ कर उसके साथ छेड़खानी भी करता था। बेटी ने जब छेड़खानी की शिकायत मां से की तो आरोपी पिता ने मां बेटी दोनों को पीट दिया और घर से नगदी, जेवर और स्कूटी लेकर फरार हो गया।  कैंट थाने में महिला ने तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दे कि आरोपी पिता कुछ माह पहले ही जेल से छूट कर आया था।

पढ़ें :- CM नीतीश के बेटे निशांत संभालेंगे JDU की कमान! पार्टी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर

कैंट थाना (Cantt Police Station) क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति आपराधिक प्रवृत्ति का है और कई बार जेल जा चुका है। कुछ माह पहले ही वह जेल से छूट कर आया था। इसके बाद से वह लगातार 14 वर्षीय नाबालिग बेटी (Minor Daughter) से छेड़छाड़ करता था। कई बार अकेले में उसने बेटी से अश्लील हरकते भी की थी। पति ने कई बार जबरन बेटी को अपने सामने कपड़े बदलने के लिए भी कहता था। बेटी इसका विरोध करती थी वह उसके साथ मारपीट करता था। बेटी ने जब इसकी जानकारी मां को दी तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट कर डाली।

आरोपी ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता था। दो दिन पहले भी उसने मारपीट की थी और मांग का सिंदूर पोंछकर उस पर थूक दिया था। इसके बाद आरोपी घर में रखे लाखों के जेवर, नगदी और स्कूटी लेकर फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर कैंट थाने में आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के दबिश दे रही है।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

पढ़ें :- मोदी जी ने कहा था कि 'हवाई चप्पल' पहनने वाला हवाई जहाज में करेगा सफर, लेकिन अब तो जूते पहनने वाले भी नहीं कर पा रहे हैं अफोर्ड : अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...