1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. इंग्लैंड क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, सिर्फ 2 रन के स्कोर पर ऑल आउट हुई पूरी टीम

इंग्लैंड क्रिकेट का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, सिर्फ 2 रन के स्कोर पर ऑल आउट हुई पूरी टीम

Richmond CC 4th XI v North London CC 3rd XI: व्हाइट बॉल फॉर्मेट में क्रिकेट को लेकर नजरिया बदल कर रख दिया है, जहां टीमें महज 20 ओवर्स में 300 का आंकड़ा पार कर लेती हैं और एक बल्लेबाज 120 गेंदों के खेल में अकेल 150+ की पारी खेलने की क्षमता रखता है। हालांकि, इंग्लैंड के क्लब क्रिकेट में कुछ ऐसा हुआ, जिसको लेकर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है। दरअसल, इंग्लैंड के मिडलसेक्स काउंटी लीग में एक लोअर-डिवीजन क्रिकेट टीम सिर्फ 2 रनों के स्कोर पर ऑल हो गयी और टीम ने एक बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला।

By Abhimanyu 
Updated Date

Richmond CC 4th XI v North London CC 3rd XI: व्हाइट बॉल फॉर्मेट में क्रिकेट को लेकर नजरिया बदल कर रख दिया है, जहां टीमें महज 20 ओवर्स में 300 का आंकड़ा पार कर लेती हैं और एक बल्लेबाज 120 गेंदों के खेल में अकेल 150+ की पारी खेलने की क्षमता रखता है। हालांकि, इंग्लैंड के क्लब क्रिकेट में कुछ ऐसा हुआ, जिसको लेकर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है। दरअसल, इंग्लैंड के मिडलसेक्स काउंटी लीग में एक लोअर-डिवीजन क्रिकेट टीम सिर्फ 2 रनों के स्कोर पर ऑल हो गयी और टीम ने एक बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

रिपोर्ट्स के अनुसार, रिचमंड क्रिकेट क्लब की 4th XI टीम 427 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5.4 ओवर में महज 2 रन पर ऑलआउट हो गई। अब यह इंग्लैंड के क्लब क्रिकेट इतिहास के सबसे शर्मनाक पलों में दर्ज हो गया है। रिचमंड CC 4th XI ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड नॉर्थ लंदन CC 3rd XI टीम के खिलाफ बनाया है। रिचमंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद नॉर्थ लंदन CC के ओपनर डैन सिमंस ने 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, टीम रिचमंड ने खराब गेंदबाजी करते हुए 92 अतिरिक्त रन भी दिये, जिसमें 63 वाइड गेंदें शामिल थी। इस तरह नॉर्थ लंदन की टीम 426 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

427 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिचमंड की टीम के 8 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। टीम के एकमात्र बल्लेबाज ने 1 रन बनाया, जबकि एक रन वाइड से मिला। एक बल्लेबाज रनआउट हो गया। गेंदबाजी में स्पॉटन ने 3 विकेट सिर्फ 2 रन देकर चटकाए, वहीं उनके साथी मैट रोसन ने 5 विकेट बिना कोई रन दिए झटके। हालांकि, रिचमंड CC 4th XI की शर्मनाक हार पर क्रिकेट क्लब के डिप्टी चेयरमैन और हेड ऑफ क्रिकेट स्टीव डीकिन ने कहा कि यह एक ‘परफेक्ट स्टॉर्म’ जैसी स्थिति थी, जिसमें क्लब के पास अपनी नियमित टीम के खिलाड़ी ही मौजूद नहीं थे। पांच पुरुष टीमों में करीब 40 खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। फिर सात और खिलाड़ी बाहर हो गए।

विपक्षी टीम को महज 2 रन पर समेटने वाली टीम नॉर्थ लंदन CC 3rd XI के गेंदबाज स्पॉटन ने कहा कि हम तो उन्हें 0 पर ही समेट सकते थे, अगर एक वाइड और एक कैच ड्रॉप नहीं हुआ होता।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...