1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवां मे बिजली संकट को लेकर पालिका अध्यक्ष ने विद्युत विभाग को सौंपा मांग पत्र 

नौतनवां मे बिजली संकट को लेकर पालिका अध्यक्ष ने विद्युत विभाग को सौंपा मांग पत्र 

नौतनवां मे बिजली संकट को लेकर पालिका अध्यक्ष ने विद्युत विभाग को सौंपा मांग पत्र

By विजय चौरसिया 
Updated Date

नौतनवा मे विद्युत कटौती और जर्जर तारों की समस्या से निजात की मांग

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा नगर में बिजली की समस्या से नागरिक परेशान हैं। नगर के कई वार्डों में लो-वोल्टेज और जर्जर तारों की समस्या बनी हुई है।

मंगलवार को नौतनवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने सभी सभासदों के साथ विद्युत वितरण खंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी रमेश सिंह को मांग पत्र सौंपा। इससे पहले सभी सभासद अध्यक्ष त्रिपाठी के आवास पर एकत्रित हुए। सभासदों ने वार्डों में बिजली आपूर्ति की खराब व्यवस्था पर नाराजगी जताई।

अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने उपखंड अधिकारी से मांग की कि जिन वार्डों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, वहां जल्द से जल्द विद्युत पोल और तार लगाए जाएं। साथ ही नगर में बिजली कटौती पर रोक लगाकर नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

उपखंड अधिकारी रमेश सिंह ने सभी मांगों को स्वीकार करते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर धर्मात्मा जायसवाल, सुरेन्द्र बहादुर जायसवाल, अनिल जायसवाल, संजय मौर्या, जयप्रकाश मद्धेशिया, रानी थापा समेत कई सभासद मौजूद रहे।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...