जायसवाल समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा कस्बे के जायसवाल अतिथि भवन में जायसवाल समाज के चुने गए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसमें सभी अतिथियों ने समाज की मजबूती और समाज को आगे ले जाने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि पूर्व मेयर नवलपरासी नरेंद्र गुप्ता ने समाज के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि समाज की एकजुटता के लिए संगठन का होना जरूरी है। संगठन की जिम्मेदारी का निर्वहन इमानदारी पूर्वक होने पर निश्चित ही समाज का उत्थान होगा। उन्होंने कहा कि समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। तभी संगठन के साथ-साथ समाज और मजबूत होगा। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष उमाशंकर जायसवाल, महामंत्री रिंकू जायसवाल, कोषाध्यक्ष विंध्याचल जायसवाल, संतोष जायसवाल, चेयरमैन फरेंदा राजेश जायसवाल, अमित गुप्ता, डॉक्टर पन्ना जायसवाल, शिव प्रसाद जायसवाल, भैरव जायसवाल, डॉक्टर शैलेन्द्र जायसवाल, उमाशंकर जायसवाल, सुधाकर जायसवाल, संतोष जायसवाल, नंदलाल जायसवाल, अशोक जायसवाल, संजीव जायसवाल, अमित जायसवाल, दुर्गेश जायसवाल, रिचेश गुप्ता, रमाशंकर जायसवाल, दिनेश जायसवाल, ऋषि जयसवाल, विनीत जायसवाल आदि मौजूद रहे।