1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. VIDEO VIRAL -विमान ऑटो पायलट मोड में डाल पायलट-एयर होस्टेस कॉकपिट में बनाते हैं संबंध, फ्लाइट अटेंडेंट ने किया खुलासा

VIDEO VIRAL -विमान ऑटो पायलट मोड में डाल पायलट-एयर होस्टेस कॉकपिट में बनाते हैं संबंध, फ्लाइट अटेंडेंट ने किया खुलासा

हवाई यात्रा के दौरान जब यात्री 30 हजार फीट की ऊंचाई पर होते हैं, तब कॉकपिट में क्या होता है? ये कोई नहीं जानता है, लेकिन हाल ही में एक एयर होस्टेस ने चौंकाने वाला ऐसा खुलासा किया है, जिसने यात्रियों और विमानन उद्योग को हैरान कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। हवाई यात्रा के दौरान जब यात्री 30 हजार फीट की ऊंचाई पर होते हैं, तब कॉकपिट में क्या होता है? ये कोई नहीं जानता है, लेकिन हाल ही में एक एयर होस्टेस ने चौंकाने वाला ऐसा खुलासा किया है, जिसने यात्रियों और विमानन उद्योग को हैरान कर दिया है।

पढ़ें :- असीम मुनीर बनने जा रहे पाकिस्तान के सुप्रीम लीडर? हाई-लेवल बैठकों के बाद नए राष्ट्रपति शासन की अटकलें तेज

न्यूयॉर्क पोस्ट (The New York Post) की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिएरा मिस्ट (Cierra Mistt) नाम की एक एयर होस्टेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दावा किया है कि लंबी उड़ानों के दौरान पायलट और केबिन क्रू ‘माइल हाई क्लब’ में शामिल हो जाते हैं। यह खुलासा ऐसे समय में आया है, जब दुनियाभर में विमान हादसों की खबरें चर्चा में हैं।

‘माइल हाई क्लब’ एक अनौपचारिक शब्द है जो उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो उड़ान के दौरान 30 हजार फीट या उससे अधिक ऊंचाई पर रोमांटिक गतिविधियों में शामिल होते हैं। सिएरा मिस्ट ने अपने वीडियो में बताया कि लंबी दूरी की उड़ानों में जब विमान एक निश्चित ऊंचाई पर स्थिर हो जाता है, तो पायलट अक्सर विमान को ऑटो-पायलट मोड पर डाल देते हैं।

इस दौरान कॉकपिट में पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट्स या अन्य केबिन क्रू के बीच रोमांटिक माहौल बन जाता है। मिस्ट का दावा है कि ऐसी गतिविधियां कॉकपिट जैसे संवेदनशील क्षेत्र में भी होती हैं जो सुरक्षा के लिहाज से गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

लंबी उड़ानों में कॉकपिट का नजारा

सिएरा मिस्ट ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि लंबी उड़ानों, खासकर रात वाली फ्लाइट्स में जब यात्री सो रहे होते हैं या आराम कर रहे होते हैं तब कॉकपिट में माहौल काफी हल्का हो जाता है। पायलट और केबिन क्रू के बीच हंसी-मजाक, निजी बातचीत और कभी-कभी रोमांटिक गतिविधियां भी देखी गई हैं। मिस्ट ने यह भी बताया कि ऑटो-पायलट मोड में विमान के संचालन की जिम्मेदारी स्वचालित सिस्टम पर होती है, जिसके कारण पायलट को कुछ समय के लिए राहत मिलती है।

पढ़ें :- स्कूलों, कैंटीन, सार्वजनिक जगहों पर खाद्य पदार्थ में कितना तेल-चीनी ये बोर्ड पर लिखना हुआ अनिवार्य, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा फैसला

कई बार ऐसी हरकतें आई हैं सामने

उन्होंने बताया कि हालांकि, फ्लाइट में ये सब करना गैर-कानूनी नहीं है, फिर भी इसी सही नहीं कहा जा सकता। उन्होंने बताया कि कई बार उन्होंने फ्लाइट में अपने सहकर्मियों को बाथरूम और केबिन में ऐसी हरकत करते पकड़ा है। हालांकि, मिस्ट ने कहा कि शिफ्ट के दौरान ऐसा करना सही नहीं है। उनका कहना है कि उड़ान के दौरान संबंध बनाने के लिए विमान चालकों और एयर होस्टेस को सख्त नियमों का पालन करना चाहिए। इसलिए सुनिश्चित करें कि आप ऐसे दल के साथ काम करें जिस पर आप भरोसा कर सकें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...