1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन

पर्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए ठोंका 172 रन

पर्थ टेस्ट (Perth Test) के पहले दिन के खेल में जहां लग रहा था कि बल्लेबाजी करना बेहद मुश्क‍िल है। तो वहीं दूसरे दिन 23 नवंबर को भारत के ओपनर्स यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)  और केएल राहुल (KL Rahul) ने दूसरी पारी में ऐसा रंग जमाया कि लगा ही नहीं कि यह वही प‍िच है, जहां भारतीय टीम 150 रनों पर लुढ़क गई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट (Perth Test) के पहले दिन के खेल में जहां लग रहा था कि बल्लेबाजी करना बेहद मुश्क‍िल है। तो वहीं दूसरे दिन 23 नवंबर को भारत के ओपनर्स यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)  और केएल राहुल (KL Rahul) ने दूसरी पारी में ऐसा रंग जमाया कि लगा ही नहीं कि यह वही प‍िच है, जहां भारतीय टीम 150 रनों पर लुढ़क गई थी। द‍िन का जब खेल खत्म हुआ तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) शतक (90 नॉट आउट) के करीब थे। वहीं केएल राहुल (62 नॉट आउट) भी रंग जमा चुके थे। मैच के दूसरे द‍िन आज स्टम्प के समय भारतीय टीम (Team India) का स्कोर 172/0 है। कुल बढ़त 218 रनों की हो चुकी है।

पढ़ें :- Bank Holiday 2026 : अगले साल 100 से ज्यादा दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर, देखें लिस्ट

भारत ने आज अपनी दूसरी पारी में शानदार खेल द‍िखाया। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)  और केएल राहुल (KL Rahul)  ने दूसरी पारी के दौरान 20 साल बाद एक अनोखा इत‍िहास भी अपने नाम क‍िया। दरअसल, राहुल और यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में शतकीय साझेदारी की। इससे पहले साल 2004 में आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की पार्टनरश‍िप की थी। वहीं दूसरे दिन पिच का मिजाज बदला-बदला दिखा। दूसरे दिन के खेल में केवल सिर्फ 3 विकेट गिरे। जो सभी ऑस्ट्रेल‍िया के थे।

इतनी जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी चेंज नहीं होता जितनी जल्दी ये पिच बदली है : इरफान पठान 

पिच के बदलते मिजाज से पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Former cricketer Irfan Pathan) भी हैरान द‍िखे। प‍िच के बदले हुए म‍िजाज पर तो इरफान पठान ने तंज भी कसा और एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। इरफान ने की पिच की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इतनी जल्दी तो मेरी पत्नी का मूड भी चेंज नहीं होता जितनी जल्दी ये पिच बदली है।’

पढ़ें :- Women's cricket in 2025: इस साल वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का रहा जलवा; स्मृति और दीप्ति खूब चमकीं

इससे पूर्व ऑस्ट्रेल‍िया की दूसरी पारी 104 रनों पर समाप्त हुई। जिससे भारत को 46 रनों की बढ़त मिल गई। कुल मिलाकर पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम तेज गेंदबाजों के लिए पहले दो दिन स्वर्ग साबित हुआ, क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में यहां गिरे सभी 20 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले। लेकिन जब भारतीय ओपनर्स ने दूसरे दिन बल्लेबाजी की तो ऐसा लगा ही नहीं कि प‍िच का म‍िजाज वही है, जो पहले दिन था।

पर्थ टेस्ट में अब तक क्या हुआ?

पर्थ के ऑप्टस में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी 41 रनों के साथ भारतीय टीम के सबसे बड़े स्कोरर रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए. जबकि हेजलवुड को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले। जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम दूसरी पारी में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत की पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त म‍िली बुमराह ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। वहीं हर्ष‍ित राणा को 3 और मोहम्मद स‍िराज को 2 विकेट मिले। ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से पहली पारी में हाइएस्ट स्कोरर म‍िचेल स्टार्क (26) रहे।

पढ़ें :- केरल के मुख्यमंत्री को कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को दिया करारा जवाब, बोले- हमारे राज्य के मामले में न दें दखल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...