1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जनता दर्शन में व्यापार मंडल और महिलाओं ने रखी अपनी बात, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन

जनता दर्शन में व्यापार मंडल और महिलाओं ने रखी अपनी बात, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन

जनता दर्शन में व्यापार मंडल और महिलाओं ने रखी अपनी बात, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

– डबल इंजन सरकार की योजनाओं से हो रहा आमजन को लाभ : पंकज चौधरी

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने वृहस्पतिवार को अपने महराजगंज स्थित आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान सिसवा बाजार के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंत्री से मिलकर बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सिसवा स्टेशन पर कराने की मांग की। व्यापार मंडल का कहना था कि महराजगंज जनपद में बंदे भारत ट्रेन का कोई भी ठहराव नही है, ऐसे में सिसवा स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव आवश्यक है।

इसी कार्यक्रम में परतावल ब्लॉक की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भी केंद्रीय मंत्री से भेंट कर समूह संचालन, ऋण प्राप्ति में आ रही कठिनाइयों, प्रशिक्षण की आवश्यकता और विपणन के अवसरों की सीमाओं जैसी समस्याएं सामने रखीं। मंत्री ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।केन्द्रीय

मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य केवल सत्ता में रहना नहीं होता, बल्कि सतत जनसंवाद के जरिए समाज के हर वर्ग की समस्याओं को समझना और समाधान सुनिश्चित करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार जनहित को सर्वोपरि मानती है। आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास, स्वनिधि, किसान सम्मान निधि, डिजिटल भुगतान, स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं ने ग्रामीणों, महिलाओं और गरीबों को सशक्त बनाने का काम किया है।उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ तेजी से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। यह सरकार जनभागीदारी और पारदर्शिता के मंत्र पर कार्य कर रही है।केन्द्रीय मंत्री ने स्पष्ट कहा कि जनता दर्शन सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि संवाद और समाधान का सेतु है, जिससे आम जनता को सरकार की नीतियों का लाभ और अपनी समस्याओं का निदान समय पर मिल सके।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सिसवा विधायक जयमंगल कन्नौजिया, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय कुमार श्रीवास्तव, दिनेश जायसवाल, अमरनाथ पटेल, बैजनाथ पटेल, प्रदीप उपाध्याय, रामहरख गुप्ता, विवेक गुप्ता, वीरेंद्र लोहिया, शिवाकांत गुप्ता, पीडी रामदरश चौधरी सहित एसबीआई और नाबार्ड के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...