1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. लैंडिंग के दौरान ट्रेनी विमान फिसलकर पलटा

लैंडिंग के दौरान ट्रेनी विमान फिसलकर पलटा

बताया गया कि संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। घटना में विमान उड़ा रहा ट्रेनी पायलट बाल-बाल बच गया। विमान रेड बर्ड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था। विमान को ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था।

By Shital Kumar 
Updated Date

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के सुकतरा रनवे में लैंडिंग के दौरान एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश होने से बच गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, हवाई पट्टी पर लैंडिंग करते समय एक प्रशिक्षु विमान अचानक पलट गया।

पढ़ें :- स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने की बैठक

बताया गया कि संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। घटना में विमान उड़ा रहा ट्रेनी पायलट बाल-बाल बच गया। विमान रेड बर्ड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था। विमान को ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था।

लैंडिंग के समय संतुलन बिगड़ने से प्लेन हवाई पट्टी पर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में प्लेन में आग नहीं लगी। इससे ट्रेनी पायलट बच गए। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। रेड बर्ड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने आनन-फानन में घटना को छुपाने के लिए रनवे पर पलटे विमान को तिरपाल से ढंक दिया है। विमान में केवल ट्रेनी पायलट ही मौजूद था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...