1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. लाड़ली बहनों का खत्म होगा इंतजार, 15 को दे सकते है खुशियों की सौगात

लाड़ली बहनों का खत्म होगा इंतजार, 15 को दे सकते है खुशियों की सौगात

अभी इस संबंध में अधिकारिक जानकारी मंत्रालय की तरफ से नहीं आई है लेकिन जो रिपोर्ट्स मिल रही है उसके अनुसार सीएम डॉक्टर यादव 15 मई को सीधी जिले के मंझौली से 24 वीं किस्त जारी करेंगे।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। प्रदेश की लाड़ली बहनों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है क्योंकि बताया जा रहा है कि सूबे के सीएम डॉक्टर मोहन यादव 15 मई के दिन इन लाड़ली बहनों को किस्त जारी कर खुशियों की सौगात दे सकते है। हालांकि अभी इस संबंध में अधिकारिक जानकारी मंत्रालय की तरफ से नहीं आई है लेकिन जो रिपोर्ट्स मिल रही है उसके अनुसार सीएम डॉक्टर यादव 15 मई को सीधी जिले के मंझौली से 24 वीं किस्त जारी करेंगे।

पढ़ें :- UP Rain Alert : यूपी प्री-मानसून दस्तक कल, सोमवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि लाड़ली बहनों को सरकार की तरफ से हर माह 1250 रूपए दिए जाते है और अभी तक 23 किस्त दी जा चुकी है। आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख तक योजना के पैसे बहनों के खाते में भेज दिए जाते है लेकिन अप्रैल 2025 से तारीख में बदलाव किया गया है।मार्च 2025 तक हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच योजना की राशि जारी कर दी जाती थी लेकिन अप्रैल में कैबिनेट बैठक के दौरान मोहन सरकार ने फैसला किया था कि वह प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास बहनों के खाते में राशि भेजेगी। यही कारण था कि अप्रैल में 16 तारीख को 23वीं किस्त के 1250 रुपए भेजे गए थे और अब अगली किस्त भी 15 तारीख तक जारी होने का अनुमान है। फिलहाल राशि बढ़ाने व नए नाम जोड़ने पर कोई अपडेट नहीं आया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...