1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. ‘द वॉकिंग डेड’ की एक्ट्रेस केली मैक का 33 साल की उम्र में निधन, मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर

‘द वॉकिंग डेड’ की एक्ट्रेस केली मैक का 33 साल की उम्र में निधन, मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर

मनोरंजन जगत (Entertainment World) से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। मशहूर टीवी शो 'द वॉकिंग डेड' (The Walking Dead) और 'शिकागो मेड' (Chicago Med) में अपने अभिनय के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस केली मैक (Kelly Mack) का 33 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सिनसिनाटी (Cincinnati) में अपने गृहनगर में अंतिम सांस ली।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मनोरंजन जगत (Entertainment World) से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। मशहूर टीवी शो ‘द वॉकिंग डेड’ (The Walking Dead) और ‘शिकागो मेड’ (Chicago Med) में अपने अभिनय के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस केली मैक (Kelly Mack) का 33 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सिनसिनाटी (Cincinnati) में अपने गृहनगर में अंतिम सांस ली।

पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा हुईं Oops मोमेंट का शिकार, तस्वीरें देख फैंस उन्हें जमकर सुना रहे हैं खरी खोटी

रिपोर्ट्स के अनुसार, केली ग्लियोमा (Glioma) नाम की एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं, जो सेंट्रल नर्वस सिस्टम (Central Nervous System) में होने वाला एक तरह का कैंसर है।

बहन ने दी निधन की जानकारी

केली की बहन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि बहुत ही गहरे दुख के साथ हम अपनी प्यारी केली के निधन की सूचना दे रहे हैं। एक बहुत ही उज्ज्वल और चमकता सितारा अब हमेशा के लिए चला गया है। उन्होंने आगे बताया कि केली ने अपने आखिरी पल परिवार और प्रियजनों के बीच शांति से बिताए। बहन ने केली को एक बहुत बहादुर इंसान बताते हुए कहा कि मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि वह कितनी बहादुर थी। मुझे उस पर बहुत गर्व है।

केली मैक का करियर

केली मैक (Kelly Mack) का जन्म 10 जुलाई 1992 को सिनसिनाटी में हुआ था। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था।

पढ़ें :- हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास, बनीं पहली भारतीय एक्ट्रेस

उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 2018-19 में ‘द वॉकिंग डेड’ (The Walking Dead) के 9वें सीजन में ‘एडी’ के किरदार से मिली।

इसके अलावा उन्होंने ‘9-1-1’, ‘शिकागो’ और ‘मॉडर्न फैमिली’ जैसे कई लोकप्रिय शो में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।

उनकी एक और बड़ी उपलब्धि ऑस्कर विजेता एनिमेटेड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: इंटू द स्पाइडर-वर्स’ (Spider-Man: Into the Spider-Verse) थी, जिसमें उन्होंने ‘ग्वेन स्टेसी’ के किरदार को अपनी आवाज दी थी।

एक्टिंग के अलावा केली ने कई शॉर्ट फिल्मों को प्रोड्यूस, डायरेक्ट और एडिट भी किया था। केली मैक का इतनी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह जाना मनोरंजन जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके काम के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...