एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के घर में मातम पसर गया है. दरअसल, उनके करीबी का बुधवार को निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में दुख फैल गया. बुधवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
Rono Mukherjee passed away: फिल्मों के जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के घर में मातम पसर गया है. दरअसल, उनके करीबी का बुधवार को निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में दुख फैल गया. बुधवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उनके परिवार के साथ-साथ कई कलाकार भी वहां मौजूद थे.
फिल्म निर्देशक रोनो मुखर्जी का निधन हो गया है. वे काजोल-रानी मुखर्जी और निर्देशक अयान मुखर्जी के चाचा थे. आज बुधवार को उनके अंतिम संस्कार में फिल्म जगत की कई हस्तियां पहुंची हैं. रोनो मुखर्जी के भतीजे अयान मुखर्जी और भतीजी तनीषा मुखर्जी चाचा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे.
इसी साल मार्च में होली पर 14 मार्च को अयान मुखर्जी के पिता व अभिनेता देब मुखर्जी का निधन हुआ. परिवार अभी उनके निधन के गम से उबर भी नहीं पाया था कि एक और सदस्य दुनिया को अलविदा कह गया. चाचा रोनो मुखर्जी के अंतिम संस्कार में भतीजे अयान मुखर्जी पहुंचे हैं. साथ ही अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी भी पहुंची हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का निधन, जानें कैसे गई जान?
रोनो मुखर्जी ने अपने करियर में ‘हवाएं’ और ‘तू ही मेरी जिंदगी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. रोनो मुखर्जी फिल्म ‘तू ही मेरी जिंदगी’ के कंपोजर भी थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई थी. वे अपने शांत स्वभाव और क्रिएटिव सोच के लिए जाने जाते थे. इस मुश्किल घड़ी में चचेरे भाई-बहन अयान, तनीषा मुखर्जी शरबनी को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video-शादी के बंधन में बंधे नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन, देखें पहली झलक, क्रिश्चियन रीति-रिवाज से रचाई शादी
शरबनी का अपनी चचेरी बहन काजोल के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है. इसके अलावा एक्टर-निर्देशक व अयान मुखर्जी के जीजा आशुतोष गोवारिकर भी रोनो मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं. काजोल अपने चाचा के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाई हैं. कयास लगाए जा रहा है कि संभवतः वे अपनी आगामी फिल्म ‘मां’ के शेड्यूल के कारण व्यस्त हैं.