HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. सर्दियों में आपके घर में जरूर होने चाहिए 5 गैजेट्स! ठंड से बचा रहेगा आपका परिवार

सर्दियों में आपके घर में जरूर होने चाहिए 5 गैजेट्स! ठंड से बचा रहेगा आपका परिवार

Gadgets for winter: देश में सर्दियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। सुबह और रात के समय ठीक-ठाक ठंड देखने को मिल रही है। हालांकि, दिसंबर के महीने में पारा तेजी से गिरने की संभावना है। तब लोगों को पूरे दिन ठंड का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको और आपके परिवार को ठंड से बचने के लिए कुछ गैजेट्स की जरूरत पड़ने वाली है। जिनकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। आइये, जानते हैं कि सर्दियों में कौन-से गैजेट्स आपके परिवार को ठंड से बचाने वाले हैं- 

By Abhimanyu 
Updated Date

Gadgets for winter: देश में सर्दियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। सुबह और रात के समय ठीक-ठाक ठंड देखने को मिल रही है। हालांकि, दिसंबर के महीने में पारा तेजी से गिरने की संभावना है। तब लोगों को पूरे दिन ठंड का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको और आपके परिवार को ठंड से बचने के लिए कुछ गैजेट्स की जरूरत पड़ने वाली है। जिनकी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं। आइये, जानते हैं कि सर्दियों में कौन-से गैजेट्स आपके परिवार को ठंड से बचाने वाले हैं-

पढ़ें :- WhatsApp कॉलिंग का मजा अब होगा दोगुना; मैसेजिंग ऐप ने जोड़े कई सारे धांसू फीचर्स

सर्दियों के लिए जरूरी गैजेट्स

1- गीजर

सर्दियों में टंकी के पानी का तापमान भी काफी नीचे गिर जाता है, जिससे नहाना आपको बीमार बना सकता है। ऐसे में लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। जिसके लिए आपके घर में गीजर का होना बेहद जरूरी है। Hindware Atlantic Ondeo Evo ipro 15L आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

2- इलेक्ट्रिक केटल

पढ़ें :- 200MP कैमरे वाला Vivo स्मार्टफोन भारत में लॉन्च; जानें- कितनी है कीमत

सर्दियों में गर्म पानी, चाय-कॉफी या सूप का सेवन लोग ज्यादा करते हैं। जिसको इलेक्ट्रिक केटल में आसानी से बनाया जा सकता है, इसके लिए आपको रसोई गैस की जरूरत नहीं पड़ेगी। बजाज KTX 1.8 लीटर DLX इलेक्ट्रिक केटल एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

3- इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स

अगर आप और आपके परिवार के सदस्यों को गर्म खाना ही पसंद है तो सर्दियों में इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स एक बहुत ही उपयोगी गैजेट है। यह आपके खाने को ज्यादा समय तक गर्म रखने में मदद करता है। इसके लिए Milton Euroline Futron Stainless Steel Electric Lunch Pack लंच बॉक्स एक अच्छा विकल्प है, जिसको आसानी से प्लग किया जा सकता है और 30 मिनट में भोजन को गर्म कर सकता है।

4- रूम हीटर

सर्दियों में बाहर ही नहीं, बल्कि घर के अंदर का तापमान भी काफी गिर जाता है। शीतलहर के समय तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है। ऐसे में कमरे को गर्म रखना बहुत जरूरी हो जाता है। एक रूम हीटर आपके कमरे कपो गर्म रखने के लिए एक बहुत ही उपयोगी उपकरण हो सकता है। आप बाजाज मैजेस्टी RX11 2000 वाट हीट कन्वेक्टर रूम हीटर खरीद सकते हैं।

पढ़ें :- ChatGPT Down : अब OpenAI का चैटजीपीटी भी डाउन, कामकाज में आई रुकावट,सोशल मीडिया पर दिखा यूजर्स का गुस्सा

5- इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट

अगर आप सर्दियों की रातों में अच्छी नींद चाहते हैं तो एक इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे आपको मोटी से मोटी रजाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप Warmland Single Bed Electric Bed Warmer का इस्तेमाल कर सकते हैं जो 5 सेटिंग्स के साथ आता है, जिसे अपने इच्छित तापमान को एडजेस्ट कर सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...