1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 26 किलोमीटर की जबर्दस्त माइलेज के साथ खूब बिक रही ये कार, कीमत सिर्फ 5 लाख रुपये

26 किलोमीटर की जबर्दस्त माइलेज के साथ खूब बिक रही ये कार, कीमत सिर्फ 5 लाख रुपये

भारतीय बाजार में इन दिनों टाटा मोटर्स (Tata Motors) की मशहूर हैचबैक कार (Hatchback car) Tiago की खूब डिमांड है। कम दाम में मिलने वाली इस सेग्मेंट (low-cost segment) में ग्राहकों का ध्यान खींचा है, कंपनी की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स ने अब तक Tiago के 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इन दिनों टाटा मोटर्स (Tata Motors) की मशहूर हैचबैक कार (Hatchback car) Tiago की खूब डिमांड है। कम दाम में मिलने वाली इस सेग्मेंट (low-cost segment) में ग्राहकों का ध्यान खींचा है, कंपनी की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक टाटा मोटर्स ने अब तक Tiago के 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

पढ़ें :- Cars Become Expensive: जनवरी 2024 से महंगी हो जाएंगी इन 4 कंपनियों की कार, देखें पूरी लिस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने साल 2016 की शुरुआत में टाटा टिएगो हैचबैक कार (Tata Tiago Hatchback Car) को पहली बार भारतीय बाजार (Indian Market) में लॉन्च किया था। कंपनी ने अब तक इस हैचबैक कार के कुल 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली है। कंपनी ने बताया कि बीते 15 महीनों के भीतर एक लाख यूनिट्स की बिक्री की गई हैं जो इस कार की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती हैं। गुजरात के साणंद में स्थित प्लांट से 5,00,000वीं यूनिट को रोल-आउट किया गया है।

बता दें कि टाटा टियागो देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार (Hatchback Car) के तौर पर तेजी से लोकप्रिय हुई। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट (Crash test) में इस कार को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। हाल ही में कंपनी ने Tiago CNG को भी बाजार में लॉन्च किया है, जिसके बाद इस कार की बिक्री और तेजी से बढ़ी है।

टाटा टिएगो की कीमत 5.60 लाख रुपये से शुरू होकर 8.11 लाख रुपये तक है। इसके कुल 6 वेरिएंट्स है और ये पेट्रोल इंजन (Petrol engine) और कंपनी फिटेड CNG विकल्प के साथ मौजूद हैं।  इस कार को कुल 5 रंगों मिडनाइट प्लम (Midnight Plum), डेटोना ग्रे (Daytona Grey), ओपल व्हाइट (Opal White) , एरिजोना ब्लू (Arizona Blue) और फ्लेम रेड (Flame Red) में पेश किया गया है।

इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (Petrol engine) का इस्तेमाल किया है जो कि 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट (Generate torque) करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (automatic gearbox) के साथ आता है, सीएनजी मोड में ये इंजन 73PS की पावर जेनरेट करता है। इसमें 242 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

पढ़ें :- Indian Stock Market : सेंसेक्स और निफ्टी लगातार हरे निशान पर कर रहे हैं कारोबार, निफ्टी एक बार फिर अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...