HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर देश में सिस्टम से हार गई थी…विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बोले बजरंग पुनिया

ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर देश में सिस्टम से हार गई थी…विनेश फोगाट के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बोले बजरंग पुनिया

भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पेरिस ओलंपिक में आज शानदार प्रदर्शन किया। पेरिस ओलंपिक के महिला 50 किग्रा कुश्ती भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। विनेश ने अपना प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार को ही खेला। अब उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद हर तरह से उनको बधाई दी जा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Paris Olympics: भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पेरिस ओलंपिक में आज शानदार प्रदर्शन किया। पेरिस ओलंपिक के महिला 50 किग्रा कुश्ती भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। विनेश ने अपना प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार को ही खेला। अब उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद हर तरह से उनको बधाई दी जा रही है। इस बीच बजरंग पुनिया का भी बयान आया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी।

पढ़ें :- Haryana Assembly Elections 2024 : कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, राहुल-प्रियंका समेत बजरंग-विनेश का नाम हैं शामिल

बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने एक्स पर लिखा कि, विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया। उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया। मगर एक बात बताऊं-ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी। ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी। ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी।

बता दें कि, विनोश फोगाट (Vinesh Phogat) अपने पहले मैच में टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता और विश्व नंबर एक को हराया, फिर दूसरे मैच में टेक्निकल सुपीरियोरिटी से जीतकर आ रही पहलवान को चित कर दिया। इस तरह विनेश ने अंतिम चार में जगह बनाई। अब वह पदक पक्का करने से बस एक कदम दूर हैं। विनेश पिछले एक साल से अलग-अलग कारणों से चर्चा में रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपने प्रदर्शन से पूरे देश का दिल जीत लिया है। विनेश आज रात सवा दस बजे अपना सेमीफाइनल मैच खेलेंगी।

पढ़ें :- भाजपा ने विनेश फोगाट के खिलाफ इनको दिया टिकट; दूसरी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...