लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर कर लिखा कि पिछले दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि किराना स्टोर्स सिर्फ़ सामान बेचने के माध्यम भर नहीं हैं।
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को एक्स पोस्ट पर वीडियो शेयर कर लिखा कि पिछले दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि किराना स्टोर्स सिर्फ़ सामान बेचने के माध्यम भर नहीं हैं। इनके कस्टमर्स के साथ इमोशनल और कल्चरल कनेक्शन्स होते हैं, लेकिन क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर बंद हो रहे हैं, जो कि चिंताजनक है।
पिछले दिनों दिल्ली के एक किराना स्टोर का दौरा किया। किराना स्टोर्स सिर्फ़ सामान बेचने के माध्यम भर नहीं हैं। इनके कस्टमर्स के साथ इमोशनल और कल्चरल कनेक्शन्स होते हैं, लेकिन क्विक कॉमर्स बिजनेस के तेज़ी से बढ़ने के कारण हज़ारों किराना स्टोर बंद हो रहे हैं, जो कि चिंताजनक है।
ऐसे… pic.twitter.com/3oKN6jAHi5
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 10, 2024
उन्होंने कहा कि ऐसे में हमें एक बैलेंस बनाने की आवश्यकता है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि एक ऐसा सिस्टम जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को प्रोत्साहित करे, लेकिन उनके कारण जो गंभीर रूप से प्रभावित हों, उन्हें सुरक्षा जाल भी प्रदान करे। उन्होंने कहा कि जब हमारी अर्थव्यवस्था में बदलाव हो रहा हो और हम ग्लोबल ट्रेंड्स के हिसाब से आगे बढ़ रहे हों तब यह सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है कि छोटे कारोबारियों का नुक़सान न हो। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि यदि आपके पास कोई सुझाव है या आप कोई कहानी हमारे साथ शेयर करना करना चाहते हैं, तो कृपया यहां भेजें।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने पिछले दिनों एक किराना स्टोर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से बिजनेस में होने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर भी चर्चा की।
📍 दिल्ली pic.twitter.com/fxfm3Sg9E5
— Congress (@INCIndia) December 10, 2024
पढ़ें :- राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि केस में सुनवाई टली, मिली अगली तारीख 30 जनवरी