1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बार्डर से सटे नेपाल में तीन स्पा सेंटर अनैतिक कार्यों में लिप्त,सील

बार्डर से सटे नेपाल में तीन स्पा सेंटर अनैतिक कार्यों में लिप्त,सील

बार्डर से सटे नेपाल में तीन स्पा सेंटर अनैतिक कार्यों में लिप्त,सील

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सीमा सटे नेपाल के भैंरहवा में जिला प्रशासन के नेतृत्व में संयुक्त निगरानी समिति ने तीन स्पा सेंटरों को सील किया है। इन सेंटरों में अनैतिक कार्यों की शिकायत मिल रही थीं।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

जांच में पुष्टि हुई। सिद्धार्थनगर नगर पालिका वार्ड क्रमांक 13 में बसपार्क-देबकोटा चौक स्थित सात स्पा की निगरानी के दौरान तीन सेंटरों में अनैतिक कार्यों की पुष्टि हुई। इसकी वजह से इनको सील करदिया गया। सहायक मुख्य जिला अधिकारी चिरंजीवी राणा ने बताया कि सात स्पा में से तीन को बंद कर दिया गया है। चार को संबंधित कार्यालय और स्थानीय स्तर पर पंजीकरण कराने और मानकों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

मॉनिटरिंग का नेतृत्व सहायक मुख्य जिला अधिकारी चिरंजीवी राणा ने किया। साथ में जिला पुलिस कार्यालय रूपन्देही के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गणेश सपकोटा, प्रस्तावित सीमा सुरक्षा बल के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रदीप कुमार बस्नेत, सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) लोक कुमार कार्की, कुटीर एवं लघु उद्योग कार्यालय के प्रमुख तुलसी राम भंडारी, जिला समन्वय समिति के कुटीर एवं लघु उद्योग कार्यालय के अनंत पंथी, सिद्धार्थ उद्योग एवं वाणिज्य संघ के सदस्य धर्मवीर शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...