HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है ‘TMC’, पीएम मोदी बोले- आजादी के बाद पिछड़ा बंगाल

अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है ‘TMC’, पीएम मोदी बोले- आजादी के बाद पिछड़ा बंगाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी (PM Modi) नादिया जिले (Nadia District) के कृष्णानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नादिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी (PM Modi) नादिया जिले (Nadia District) के कृष्णानगर में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi)  ने कहा कि उनकी सरकार बंगाल को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में जुटी है और उसी विजन के तहत बंगाल में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है। प्रधानमंत्री ने बंगाल की टीएमसी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि टीएमसी सरकार (TMC Government) अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बंगाल दौरे पर आए पीएम मोदी (PM Modi)  ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा। कृष्णनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी (TMC)  अत्याचार का दूसरा नाम है। टीएमसी (TMC) का मतलब विश्वासघात, भ्रष्टाचार और परिवारवाद है। टीएमसी (TMC)   ने गरीबों को लूटा है। ममता बनर्जी की टीएमसी (TMC)  लोगों को गरीब बनाए रखना चाहती है। इसलिए पश्चिम बंगाल (West Bengal)  का विकास होना जरूरी है। पश्चिम बंगाल (West Bengal)  को पहला एम्स मोदी ने दिया।

जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, ‘ये धरती भगवान श्रीकृष्ण भक्ति के परम प्रचारक चैतन्य महाप्रभु (Chaitanya Mahaprabhu)  की जन्मस्थली है। चैतन्य महाप्रभु (Chaitanya Mahaprabhu) की चरणों में नमन करता हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि भगवान श्रीकृष्ण ने जो द्वारकानगरी बसायी थी, जो समुद्र के अंदर डूब चुकी थी, अभी कुछ दिन पहले मुझे समुद्र की गहराई में जाकर उस पुरातन श्रीकृष्ण की भूमि को नमन करने का सौभाग्य मिला।

उन्होंने कहा कि आप सभी को इतनी बड़ी संख्या में यहां एकत्रित देखकर मुझे यह कहने का आत्मविश्वास मिल रहा है कि ‘एनडीए सरकार, 400 पार’! यह पश्चिम बंगाल (West Bengal)   में मेरा दूसरा दिन है। पिछले 2 दिनों में मुझे बंगाल के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का अवसर मिला। इससे निवेश आएगा, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और पड़ोसी क्षेत्रों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, हमें यह स्वीकार करना होगा कि टीएमसी सरकार (TMC Government)  ने बंगाल के लोगों को निराश किया है। वे लोगों के भरोसे को धोखा देते रहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि बंगाल में जिस तरह टीएमसी की सरकार चल रही है उसने बंगाल को निराश कर दिया है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की जनता ने बहुत उम्मीदों के साथ टीएमसी (TMC)  को बार-बार इतना बड़ा जनादेश दिया है, लेकिन टीएमसी अत्याचार और विश्वासघात का दूसरा नाम बन गई है। टीएमसी (TMC)  के लिए बंगाल का विकास नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही प्राथमिकता है।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को एक खुले वाहन से पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में एक सार्वजनिक रैली स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर उसका अभिवादन किया। वाहन में उनके साथ भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (BJP State Unit President Sukant Majumdar) और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Leader of Opposition in Assembly Shubhendu Adhikari) भी थे। पीएम मोदी (PM Modi)  एक सरकारी कार्यक्रम से जनसभा के लिए जा रहे थे। जनसभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने सरकारी कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...