HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. हेल्दी और ग्लोईंग नजर आये चेहरा इसके लिए सुबह या शाम किस समय फेसवॉश का है बेहतर

हेल्दी और ग्लोईंग नजर आये चेहरा इसके लिए सुबह या शाम किस समय फेसवॉश का है बेहतर

खूबसूरत चेहरे के लिए इसकी अच्छी तरह से देखभाल करना बेहद जरुरी होता है। स्किन को साफ रखना खासतौर से। क्योंकि चेहरा धूप धूल और प्रदूषण की चपेट में अधिक आता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खूबसूरत चेहरे के लिए इसकी अच्छी तरह से देखभाल करना बेहद जरुरी होता है। स्किन को साफ रखना खासतौर से। क्योंकि चेहरा धूप धूल और प्रदूषण की चपेट में अधिक आता है। अगर इसकी अनदेखी की जाए तो चेहरे पर मुहांसे और दाग धब्बे हो जाते है। इसलिए चेहरे को धोना बेहद जरुरी है। अब कुछ लोगो की सवाल होगा किस समय फेशवॉश करना अधिक फायदेमंद होता है।

पढ़ें :- Skin Care: स्किन की तमाम समस्याओं से छुटकारा दिलाकर निखार लाता है तुलसी का पत्ता, घर में ऐसे बनाएं तुलसी से फेसपैक,टोनर और जेल

सुबह फेसवॉश करने से स्किन फ्रेश और तरोताजा नजर आती है। साथ ही चेहरे पर जमा गंदगी और एक्सट्राऑ ऑयल साफ हो जाता है। सुबह फेस वॉश करने से रातभर चेहरे पर लगे स्किन केयर को साफ करने में आसानी रहती है और स्किन अच्छी तरह से सांस ले पाती है।

वहीं दूसरी तरफ स्किन केयर रुटीन से पहले फेसवॉश करना बहुत जरुरी है। इससे आप दिनभर चेहरे पर जमा धूल, मिट्टी और गंदगी को साफ करते है। सोने से पहले फेसवॉश करने से चेहरे के पोर्स खुलते है और चेहरे पर मुहांसे नहीं आते है। सोने से पहले मेकअप हटाने और नाइट स्किन केयर करने से पहले फेसवॉश करना बेहद जरुरी है।सके साथ ही आप फेस वॉश चुनते वक्त अपनी स्किन टाइप पर जरूर ध्यान दें। स्किन टाइप के हिसाब से फेसवॉश चुनने से आपको इसका ज्यादा फायदा मिलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...