महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में रैपिडो ऐप के अवैध संचालन पर कड़ा रुख अपनाया है। बताते चले कि महाराष्ट्र में परिवहन मंत्री ने बाइक टैक्सी को पूरी तहर से गैरकनूनी बताया है और उसे बंद करने की घोषणा की है।
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में रैपिडो ऐप के अवैध संचालन पर कड़ा रुख अपनाया है। बताते चले कि महाराष्ट्र में बाइक टैक्सी को पूरी तहर से गैरकनूनी बताया है और उसे बंद करने की घोषणा की है। के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि ओला और उबर जैसे परिवहन ऐप्स के जरिए रैपिडो प्लेटफॉर्म का अवैध उपयोग किया जा रहा है। ऐसे मामलों में संबंधित आवेदनों को बंद कर दिया गया।
मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि राज्य में रैपिडो के जरिए टैक्सी सेवाएं दी जा रही थीं, लेकिन परिवहन विभाग ने ऐसी किसी सेवा को अभी तक अनुमति नहीं दी है। हमने अभी तक रैपिडो को न टैक्सी सेवा के लिए अधिकृत किया है और न ही इसके संचालन के लिए कोई नियमावली बनाई है। ऐसे में यह पूरी तरह अवैध है। जब तक प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं मिलती, तब तक इसका इस्तेमाल गैरकानूनी माना जाएगा। ये ऐप्स चलाने वालो को महाराष्ट्र सरकार ने चेतावनी दी है कहा है कि जो भी अब ऐसे ऐप चलायेगा उसके खिलाफ सरकार अपराधिक मामला दर्ज करेगा।