जीएसटी रेट में बदलाव के बाद इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलने जा रहा है। 22 दिसंबर 2025 के बाद टोयोटा इनोवा की कीमतों में हुए बदलाव का फायदा खरीदारों को मिलने लगेगा।
कंपनी के अनुसार,GST दरों में बदलाव के बाद इनोवा क्रिस्टा की कीमतों 1,80,000 रुपये तक कम हो जाएंगी। वहीं इनोवा हायक्रास अब 1,15,800 रुपये सस्ती हो जाएगी। कीमतों में कमी के बाद ये प्रीमियम एमपीवी काफी किफायती हो जाएगी। आराम और सुविधा के लिए जानी जाने वाली टोयोटा की इन कारों में 7 और 8 सीटर कॉन्फ़िगरेशन के विकल्प मिलते हैं।
वहीं इंजन की बात करें तो इन कारों पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के विकल्प मिलते है।सुरक्षा के लिहाज से मल्टीपल एयरबैग्स, ABS, EBD, Vehicle Stability Control और Hill Start Assist भी उपलब्ध हैं।
कीमतों में यह बड़ी कटौती त्योहारों के सीजन में खरीदारों के लिए इसे और भी धमाकेदार बनाएगी।