1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली में बिजली कटौती पर व्यापारियों ने जताई नाराजगी:विधायक ने अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश,बड़ी संख्या में लोग शामिल

सोनौली में बिजली कटौती पर व्यापारियों ने जताई नाराजगी:विधायक ने अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश,बड़ी संख्या में लोग शामिल

सोनौली में बिजली कटौती पर व्यापारियों ने जताई नाराजगी:विधायक ने अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश, बड़ी संख्या में लोग शामिल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित आदर्श नगर पंचायत सोनौली में भीषण गर्मी और उमसभरी मौसम के बीच हो रही लगातार विद्युत कटौती से आक्रोशित व्यापारियों ने नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी से शिकायत की। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक श्री त्रिपाठी ने देर शाम सोनौली पहुंचे और कपड़ा व्यवसायी प्रताप मद्धेशिया के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों के साथ बैठक कर बिजली विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि, “हम जनता के सेवक हैं, यदि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो वह हमसे बर्दाश्त नहीं होगी।” उन्होंने निर्देश दिया कि विद्युत विभाग तुरंत एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर नगर के जिम्मेदार नागरिकों को जोड़ें और किसी भी विद्युत कटौती की सूचना उस पर साझा करें। साथ ही, नागरिकों की शिकायतें भी उसी माध्यम से लेकर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

विधायक के तीखे तेवरों के बाद विद्युत अधिकारियों ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि अब उन्हें शिकायत का मौका नहीं मिलेगा और हर संभव प्रयास कर विद्युत कटौती से निजात दिलाई जाएगी।

श्री त्रिपाठी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि, “यह अंतिम मौका है, अधिकारी अपने व्यवहार और कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। यदि जनता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण नहीं हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।”

पढ़ें :- नौतनवा विधायक ने जताया शोक, उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष नीरज जायसवाल की माता को दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर प्रमुख रूप से सोनौली नगर पंचायत के व्यापारी विजय रौनियार, प्रताप मद्धेशिया, कृपा शंकर मद्धेशिया, नगर सेवक दीपक बाबा, भाजपा नेता रवि वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, गुरु मद्धेशिया, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, नन्हे जायसवाल, नीरज जायसवाल, उमेश विश्वकर्मा, इरफान खान, अमीर आलम सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

https://youtube.com/shorts/wRqkLZDYfec?si=pLBojtiXiptp_rbs

पढ़ें :- Orai News : कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार रॉय ने सर्विस पिस्टल से की आत्महत्या , महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...