व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर यात्रियों को हो रही दिक्कत
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सोनौली नगर पंचायत के व्यापारियों ने अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। व्यापारी नेता सुभाष जायसवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल भारत-नेपाल सीमा पर दौरे पर आए डीएम संतोष कुमार शर्मा से मिला।
व्यापारियों ने डीएम को सौंपे पत्र में बताया कि सोनौली एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती कस्बा है। यहां सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को काम करने में परेशानी होती है। साथ ही भारत और नेपाल से आने-जाने वाले यात्रियों को भी बिजली कटौती के कारण असुविधा का सामना करना पड़ता है।
व्यापारियों ने डीएम से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। डीएम ने व्यापारियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
https://youtube.com/shorts/OiM6iz9Vhqs?si=m5y7vQXp2xoHrODi