1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Kuch Khatta Ho Jaaye Trailer release: गुरु रंधावा डेब्यू फिल्म कुछ खट्टा हो जाए का ट्रेलर रिलीज

Kuch Khatta Ho Jaaye Trailer release: गुरु रंधावा डेब्यू फिल्म कुछ खट्टा हो जाए का ट्रेलर रिलीज

सिंगर गुरु रंधावा और फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की बेटी एक्ट्रेस सई एम मांजरेकर की फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में है। इस फिल्म के जरिए गुरु एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। आज बुधवार  को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Kuch Khatta Ho Jaaye Trailer release : सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और फिल्ममेकर महेश मांजरेकर की बेटी एक्ट्रेस सई एम मांजरेकर की फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में है। इस फिल्म के जरिए गुरु एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। आज बुधवार  को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। इसमें दिखाया गया है कि दो युवा प्रेमी शादी कर रहे हैं, लेकिन उनके मिलन के बाद उनके सामने अजीब स्थिति हो जाती है।

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

कहानी तब और बढ़ जाती है जब गलत गर्भावस्था उनके जीवन का आदर्श बन जाती है लेकिन पता चलता है कि यह एक धोखा था। फिल्म आगरा पर आधारित है। कहानी दो प्रेमियों और उनके परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अनुपम खेर, इला अरुण और तेलुगु कॉमेडी के दिग्गज ब्रह्मानंदम भी हैं। यह फिल्म दिल छू लेने वाली पारिवारिक कॉमेडी है। इसके प्रोड्यूसर मच फिल्म्स, अमित भाटिया और लवीना भाटिया तथा डायरेक्टर जी अशोक हैं।

फिल्म का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और यह 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गुरु ने फिल्म को लेकर कहा कि हम सभी ने इसमें योगदान दिया है। इसमें सभी सुपरस्टार हैं, लेकिन आप लोगों को फिल्म को मेगा सुपरस्टार बनाना है। फिल्म आम आदमी के जीवन के बारे में है। सई ने कहा कि यह क्रू सबसे दयालु, मधुर और सबसे मजेदार रही है और यह स्क्रीन पर दिखता है। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि हमने कितना मजा किया है। हमने फिल्म में कितना प्यार डाला है। मुझे उम्मीद है कि प्यार सौ गुना वापस आएगा।

 

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...