गौरतलब है कि पिछले दिन सोमवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक निजी स्कूली बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया था और इसके बाद से ही सूबे के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
भोपाल। प्रदेश में आज मंगलवार से यातायात विभाग का अमला सड़क पर उतरेगा और वाहनों के कागजों की जांच करेगा। अमला यह देखेगा कि वाहन चालक या वाहन मालिक के पास फिटनेस, बीमा आदि है या फिर नहीं और यदि किसी के पास ये सभी नहीं मिलता है तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले दिन सोमवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक निजी स्कूली बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया था और इसके बाद से ही सूबे के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। भोपाल में हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वाहनों की फिटनेस और दस्तावेजों की जांच के लिए प्रदेशव्यापी अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए 13 मई से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा को निर्देशित किया है कि यह अभियान परिवहन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चलाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन वाहन मालिकों और चालकों के पास आवश्यक कागजात, जैसे फिटनेस प्रमाणपत्र, बीमा, पंजीयन और परमिट नहीं हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।