HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Treatment For Rain Bug Bites: बारिश के मौसम में अगर काट ले कोई कीड़ा मकौड़ा तो क्या करें

Treatment For Rain Bug Bites: बारिश के मौसम में अगर काट ले कोई कीड़ा मकौड़ा तो क्या करें

बारिश के मौसम में घरों में चींटी, मक्खी और अन्य बारिश के कीड़े मकौड़े की समस्या अधिक हो जाती है। ये कहीं न कहीं से घर में या बाहर ही आपको अपना शिकार बना लेते हैं और मौका पाते ही काट लेते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Treatment For Rain Bug Bites: बारिश के मौसम (Rainy Season) में घरों में चींटी, मक्खी और अन्य बारिश के कीड़े मकौड़े की समस्या अधिक हो जाती है। ये कहीं न कहीं से घर में या बाहर ही आपको अपना शिकार बना लेते हैं और मौका पाते ही काट लेते है।

पढ़ें :- Women's Problems: बारिश के मौसम में रखें अपना खास ख्याल ताकि वजाइनल संक्रमण से रहे दूर

Treatment For Rain Bug Bites

ये कीड़े मकौड़े रास्ते में, वॉक करते समय या कपड़ों में छिपकर काट सकते हैं। इसकी वजह से रैशेज हो सकते हैं। इसकी वजह से खुजली और जलन की समस्या हो सकती है। कभी कभी सूजन भी हो जाती है। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए तो चलिए बताते हैं कीड़े मकौड़े के काटने पर किया जाने वाला उपचार।

यहां पर कीड़ा या मकौड़े काटने पर त्वचा पर डंक मारते हैं तो डंक टूट कर स्किन पर ही छूटा रह जाता है। या किसी प्रकार का पदार्थ भी हो सकता है। ऐसे में अगर आपके पास चाभी है या फिर चाकू की उल्टी तरफ से रगड़ दें। इससे स्किन में डंसा हुआ डंक निकल जाएगा।

Treatment For Rain Bug Bites

पढ़ें :- Viral fever home remedies and symptoms: बारिश के मौसम में खुद को वायरल फीवर से ऐसे रखे सुरक्षित, घरेलू उपचार और लक्षण

इसके अलावा कीड़े के काटने पर आप नींबू घिस सकती हैं। क्योंकि इसमें साइट्रिक एसिड होता है। इसे कीड़े काटने की जगह पर घिसने से इसका एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण इसके असर को कम कर देता है।

इसके अलावा आप कीड़े काटने पर प्याज लगा सकती हैं। जहां स्किन लाल नजर आ रही हो प्याज घिस लें इससे खुजली और जलन कम होती है। साथ ही जहर को भी कम करता है। अगर आपको कीड़े मकौड़ों ने काट लिया है तो आप काटे हुए स्थान पर बर्फ रगड़ सकती हैं। इससे खून ठंडा करते हुए जहर को खून में मिलने से रोकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...